Rajkot Game Zone Fire Incident: राजकोट के गेमिंग जोन में आग लगने की घटना को एक महीना पूरा होने पर मंगलवार को शहर के बाजार सुनसान रहे और कई प्रतिष्ठान बंद रहे।इस हादसे में 27 लोग मारे गए थे। इसके एक महीना पूरे होने पर कांग्रेस ने राजकोट बंद की अपील की थी।
इसी वजह से स्कूल, कॉलेज, ट्यूशन सेंटर और दुकानें बंद रहे। पुलिस ने शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए।कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवानी, स्टेट प्रेजिडेंट शक्तिसिंह गोहिल समेत दूसरे नेताओं ने राजकोट बंद को समर्थन देने के लिए लोगों का धन्यवाद दिया।25 मई को गेमिंग जोन में लगी आग से बच्चों सहित 27 लोगों की जलकर मौत हो गई थी।
Read Also: दुनिया के ये 8 देश हैं ऐसे जहां कोई नदी नहीं,कैसे हो रहा यहां जीवन यापन ? जानिये
गुजरात में विपक्षी दल कांग्रेस ने राजकोट में टीआरपी गेम जोन में आग लगने की घटना के एक महीने पूरे होने पर मंगलवार को ‘राजकोट बंद’ की अपील की। इस हादसे में बच्चों सहित 27 लोगों की मौत हो गई थी।गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने राजकोट के सभी बाजारों के दुकानदारों से अपील की कि वो टीआरपी गेम जोन में मरने वालों को याद करते हुए आधे दिन के लिए अपनी दुकानें बंद रखें।
Read Also: NEET विवाद मामले पर BJP नेता रमेश पोखरियाल ने चुप्पी तोड़ दिया ये बयान
शक्तिसिंह गोहिल ने कहा,कांग्रेस मरने वालों के परिजनों के साथ है और उनके लिए इंसाफ की मांग करती है। राजकोट बंद के पीछे राजनीति नहीं, बल्कि दुख में डूबे परिवार वालों के साथ खड़े होने की कोशिश है।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पीड़ित परिवारों से बात की थी और उन्हें हौसला दिया।राजकोट के नाना-मावा इलाके में गेम जोन में आग लगने से चार बच्चों सहित 27 लोगों की मौत हो गई थी।
