Firozabad Crime: यूपी में 15 साल से फरार अपराधी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Firozabad Crime:  उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पिछले 15 सालों से फरार अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।पुलिस अधिकारी ने बताया कि आगरा निवासी गोविंद हत्या के एक मामले में एटा जेल में सजा काट रहा था। वे जेल से आगरा कोर्ट में पेशी के लिए गया था, तभी वे पुलिस से बच निकला और तब से फरार था। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम था। Firozabad Crime

Read also- Kangana Ranaut On Drugs: कंगना रनौत का ड्रग पर बयान उनकी निजी टिप्पणी, ऐसे बयान देते समय सावधानी बरतनी चाहिए

पुलिस को उसके ठिकाने की जानकारी मिली और जांच के दौरान उसकी पहचान हो गई।पहचान होने पर पुलिस ने गोविंद से आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया और गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और गोविंद के पैर में चोटें आईं।एसपी रविशंकर प्रसाद ने बताया, “आगरा निवासी गोविंद पर 50 हजार रुपये का इनाम था और उसे आज फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया गया।Firozabad Crime

Read also- Agra Conversion Case: आगरा में अवैध धर्मांतरण के मामले में पाकिस्तान के दो नागरिकों की भूमिका ….

वे एटा जेल में हत्या के एक मामले में बंद था। वे आगरा कोर्ट में सुनवाई के लिए जा रहा था, तभी वे पुलिस से बच निकला। तब से वह फरार था।उन्होंने बताया कि उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसने 2021 में एक अन्य अपराधी गुड्डू को भी पुलिस से भागने में मदद की थी।”Firozabad Police Encounter

रविशंकर प्रसाद, एसपी: देखिए, ये गोविंद है फतेहापुरा जैदपुर आगरा का रहने वाला है। ये 50 हजार का इनामिया था। आज मुठभेड़ में ये गिरफ्तार हुआ है। ये 12/8 पत्नि की हत्या के मामले में ये एटा जेल में बंद था। एक अन्य मुकदमा जो आगरा में चल रहा था, 18/4 उसमें ये पेशी के लिए आगरा गया था और वापस जाते समय पुलिस को चकमा देकर ये फरार हो गया था।Firozabad Crime

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *