अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होना है ऐसे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की संभावना है इसको लेकर प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है तो वहीं अयोध्या में जाम की समस्या से और गाड़ियों की बढ़ती संख्या से निपटने के लिए पांच मल्टी लेवल पार्किंग को शुरू कर दिया गया है।इन पांचों मल्टीलेवल पार्किंग का प्रधानमंत्री मोदी ने अपने अयोध्या विजिट के दौरान लोकार्पण किया था औऱ अब इन मल्टीलेवल पार्किंगों को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है।
Read also-बिलकिस बानो मामले पर कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी: सुप्रीम कोर्ट का ये एक क्रांतिकारी फैसला है जो बिल्कुल सच बोलता है
अयोध्या विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन के मुताबिक, “पार्किंग में साफ सफाई, सुरक्षा को लेकर पार्किंग मैनेजरों अपॉइंट कर दिया गया है।हर पार्किंग में सीसीटीवी कैमरे, आग बुझाने के उपकरण, लिफ्ट और इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए पोर्ट लगाए गए हैं।मल्टी-लेवल पार्किंग में कई दूसरी सुविधाएं भी मौजूद रहेंगी जिसमें फूड कोर्ट, डॉरमेट्री और किड्स जोन जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
सत्येंद्र कुमार मिश्रा, प्रोजेक्ट मैनेजर, मल्टी-लेवल पार्किंग: इसका नाम अरुंधति मल्टीलेवल पार्किंग है इसमें ढाई सौ से भी ज्यादा गाड़ियां पार्क हो सकती हैं, बेसमेंट, ग्राउंड, फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड यहां पर पार्किंग है। सेकेंड और थर्ड फ्लोर पर हम डोरमेट्री की भी सुविधा हम यहां भक्तों के लिए ला रहे हैं और फॉर्थ फ्लोर पर हमारा यहां फूड कोर्ट रहेगा। इसके बाद रूफ टॉप रहेगा हमारा, फॉर्थ फ्लोर पर हमारा किड्स जोन रहेगा जिसमें बच्चों के खेलने की सुविधाएं यहां पर रहेगी।”
विशाल सिंह, वाइस चेयरमैन, अयोध्या विकास प्राधिकरण: अयोध्या में पांच मल्टीलेवल कार पार्किंग्स तैयार की गई हैं। इनका जो लोकार्पण है वो माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा अभी पिछली विजिट के दौरान किया गया और अब वो सभी उपलब्ध हैं और सभी पार्किग्स के लिए जो फैसिलिटी मैनेजर्स हैं उनको अपॉइंट किया जा चुका है। जिनका काम वहां पर हाउस कीपिंग, साफ सफाई, सुरक्षा और उसको सुंदर बनाकर के रखना औऱ उसमें जनता के लिए जो आवश्यक सुविधाएं हैं श्रद्धालुओं के लिए उनको संचालित करना ये उनके कार्यों में रहेगा।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

