लक्षद्वीप एडमिनिस्ट्रेटर प्रफुल्ल पटेल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद पूरे विश्व में लक्षद्वीप की चर्चा

लक्षद्वीप के एडमिनिस्ट्रेटर प्रफुल्ल पटेल ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के बाद पूरे विश्व में लक्षद्वीप की चर्चा हो रही है।पटेल ने कहा कि लक्षद्वीप एक केंद्र शासित प्रदेश है जहां लोग विकास की कमी के कारण नाखुश हैं। अब मोदी के दौरे के बाद लक्षद्वीप देश ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर भी चर्चा का विषय बन गया है।पटेल ने कहा कि लोगों ने इंटरनेट पर लक्षद्वीप को इतना सर्च किया कि दो दिन ये ट्रेंड में रहा।

मालदीव के साथ राजनयिक विवाद के बीच पटेल ने कहा कि मालदीव जाने वाले टूरिस्ट को वहां डॉलर में खर्चा करना पड़ता है। जबकि लक्षद्वीप में उन्हें रुपये की जरूरत होती है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो और तीन जनवरी को लक्षद्वीप का दौरा किया। जहां उन्होंने कोच्चि-लक्षद्वीप द्वीप समूह सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन (केएलआई-एसओएफसी) परियोजना का उद्घाटन किया। केएलआई-एसओएफसी परियोजना प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, जल संसाधन, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा समेत कई क्षेत्रों को कवर करेगी और द्वीपसमूह में इंटरनेट की गति को बढ़ाएगी, जिससे नई संभावनाएं और अवसर खुलेंगे।

Read also-अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए पांच मल्टी लेवल पार्किंग शुरू, किड्स जोन और फूड कोर्ट जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी

मोदी ने लक्षद्वीप में समुद्र में जीवन का पता लगाने के लिए ‘स्नॉर्कलिंग’ का लुफ्त भी उठाया। जिसके बाद स्नॉर्कलिंग का अनुभव शेयर करते हुए उन्होंने ‘एक्स’पर लिखा- “जो लोग अपने अंदर के रोमांच को अपनाना चाहते हैं, उनके लिए लक्षद्वीप आपकी सूची में होना चाहिए।प्रफुल्ल पटेल की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद लक्षद्वीप में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। साथ ही प्रति व्यक्ति आय में भी बढ़ोतरी होगी। उसके इस दौरे से अर्थव्यवस्था में भी तेजी आएगी।

पटेल ने कहा कि सोहेली और कदमत में वाटर विला का बनने जा रहा है। जिसमें 200 कमरे बनाए जा रहे हैं। जल्द ही इसका काम पूरा होने जा रहे हैं।पटेल ने बताया कि यहां टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अगाती द्वीप पर नया एयरपोर्ट जल्द की बनकर तैयार हो जाएगा।

प्रफुल्ल पटेल, एडमिनिस्ट्रेटर, लक्षद्वीप: लक्षद्वीप में संभावनाएं बहुत बढ़ी हुईं है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि वहां इतने साल काम नहीं हुआ। छोटा-मोटा काम हुआ, वो जनता की अपेक्षा के मुताबिक नहीं था। वहां के कुदरती सौंदर्य को देखे तो बहुत संभावनाएं हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के इस दौरे के बाद पूरे विश्व में लक्षद्वीप की चर्चा हो रही है। गूगल पर लक्षद्वीप को सर्च करने वाले, दो दिन तक वो ट्रेंड चला। पूरे देश से लोग लक्षद्वीप आना चाहते हैं। ये लक्षद्वीपवासियों के लिए भी एक बहुत बड़ा अवसर है। वहां रोजगार के असवर भी बढ़ेंगे, उनकी पर पर कैपिटा इनकम भी बढ़ेगी। छोटे-छोटे सभी लोगों को कुछ न कुछ काम जरूर मिलेगी। मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से अभिनंदन करता हूं, उनके दौरे से पूरे लक्षद्वीप में चेंज होगा और वहां की इकोनॉमी को बहुत गति मिलेगी।”

“जो टूरिस्ट यहां से मालदीव जाते हैं उनको वहां डॉलर में खर्चा करना पड़ता है और जब लक्षद्वीप में आते हैं तो इंडियन करेंसी में खर्चा करते हैं।” वैसे भी प्रधानमंत्री जी ने कहा है ‘मेक इन इंडिया’, ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘स्वदेशी’ चीजों का इस्तेमाल करें। हमारे देश में बहुत संभावनाएं हैं, हर एक क्षेत्र में। धार्मिक टूरिज्म हो या कोई अलग क्षेत्र।टूरिज्म को लेकर चाहे सोहेली हो या कदमत। दोनों जगहों पर वॉटर विला का काम चालू हो गया है। वहां पर वैसे देखा जाए तो 200 कमरे बनने जा रहे हैं। हमारे पास अभी इंफ्रास्ट्रक्चर है। इसके अवाला अभी हम करीब एक हजार कमरों की व्यवस्था खड़ी करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, काम चल रहा है। प्लान है, और वाले दिनों में काम जल्द ही पूरा हो जाएगा। जिससे टूरिस्ट को सुविधा भी उपलब्ध होगी। मुझे इतना विश्वास है।वो जल्द ही अगाती द्वीप का बहुत बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है। ऐसा हमें जानकारी मिली है और ये एयरपोर्ट बनने के बाद टूरिस्टवासियों को सुविधा के रूप से यात्रा प्राप्त होगी।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *