सतनाम सिंह – सिरसा में आज भी घना कोहरा देखने को मिल रहा है। कोहरे की वजह से आज विजिबिलिटी बिल्कुल 20 मीटर तक ही सीमित रह गई है। विजिबिलिटी कम होने की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालाँकि हरियाणा सरकार ने 1 जनवरी से 15 जनवरी तक प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां तो कर दी है, लेकिन वाहन चालकों को कोहरे के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जनवरी 2023 में अब तक लगातार पिछले 9 दिनों से कोहरे का कोहराम देखने को मिल रहा है। आज भी तापमान न्यूनतम 4 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज किया गया है और अधिकतम तापमान 17 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज किया गया है।
कोहरे के कारण वाहन चालक फॅाग लाइट का इस्तेमाल कर वाहन चलाते हुए दिखाई दे रहे है। कोहरा ज्यादा होने की वजह से सड़कों पर आज वाहन पहले के मुकाबले कम ही दिखाई दिए हालांकि कोहरा होने के कारण ठंड भी पिछले कई दिनों के मुकाबले आज बढ़ गई है जिससे लोगों की परेशानियां और बढ़ गई हैं।
यह कोहरा आम लोगों के लिए घातक साबित हो सकता है लेकिन किसानों के लिए यह कोहरा फायदेमंद साबित होगा कोहरे से गेहूं और सरसों की फसल को फायदा मिलेगा और उम्मीद जताई जा रही है कि करीब इस महीने के अंत तक यूं ही कोहरा बरकरार रहेगा। कोहरे के कारण रोजाना सिरसा और आस पास के एरिया में सड़क हादसे भी हो रहे है। सुबह-सुबह ऑफिस जाने वाले वाहनों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा क्योंकि आज विजिबिलिटी मात्र 20 मीटर तक ही सीमित रही।
ऐसे में वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक सिरसा और आसपास के एरिया में यूं ही कोहरे का असर देखने को मिलेगा कोहरे से जहां आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं यह कोहरा किसानों की कृषि के लिए वरदान के रूप में साबित होगा।
Read Also – सुप्रीम कोर्ट में आज का दिन है अहम, देश के दो ज्वलनशील मुद्दों पर होगी सुनवाई
वाहन चालक संदीप कुमार और भूपेंद्र कुमार ने बताया कि आज सिरसा में खूब कोहरा देखने को मिल रहा है जिस वजह से आज विजिबिलिटी भी बहुत कम दिखाई दे रही है उन्होंने कहा कि कोहरा ज्यादा होने की वजह से उनको वाहन चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है फोग लाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि सामने से आने वाले वाहन उनको सही तरीके से दिखाई दे सके उनका कि आज कोहरा ज्यादा होने की वजह से ठंड भी ज्यादा बढ़ गई है जिस वजह से उनको भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
कृषि विभाग के उप कृषि निदेशक डॉ बाबूलाल ने बताया कि इस समय गेहूं,चना,सरसों सहित अन्य फसल की बिजाई क्षेत्र में की गई है। मौसम के अनुसार कोहरे और धुंध से इन फसलों को बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ओस की बूंदे नाइट्रोजन का काम करती हैं,जिससे फसलों को नाइट्रोजन की पूर्ति होती है। इससे फसल में बहुत ज्यादा फुटाव होता है। उन्होंने बताया कि जिले में 3 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बिजाई,62 000 हेक्टेयर में सरसों की बिजाई की गई है। उन्होंने किसान भाइयों को सलाह देते हुए कहा कि कृषि विशेषज्ञों के अनुसार ही फसल में पानी दे। उन्होंने कहा कि अगले दो तीन दिनों में बारिश की भी उम्मीद है और बारिश होने से गेहूं और सरसों की फसल को फायदा मिलेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
