विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतंकवाद के मुद्दे को लेकर पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र बताया है और कहा कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते।
Read Also: KFCC: अभिनेता कमल हासन अगर 30 मई तक माफी नहीं मांगते तो कर्नाटक में उनकी फिल्म ‘ठग लाइफ’ नहीं चलेगी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भारत-पाकिस्तान संबंधों और आतंकवाद के मुद्दे पर स्पष्ट और सख्त संदेश दिया है। जायसवाल ने कहा कि भारत का रुख हमेशा से साफ रहा है—”आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते।” जायसवाल ने पाकिस्तान को आतंकवाद का ग्लोबल एपिक सेंटर करार देते हुए कहा कि यह दुनिया के लिए कोई नई बात नहीं है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि “पाकिस्तान में आतंकियों को सम्मान देना, उन्हें माला पहनाना, उनकी तारीफ करना कोई नई बात नहीं है। पाकिस्तान आतंकवाद का ग्लोबल सेंटर है, और यह दुनिया भी समझती है। अगर आतंकी वहां खुले मंच से भारत विरोधी बयान दे रहे हैं, तो इसमें हैरानी की कोई बात नहीं है।”
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जायसवाल ने पाकिस्तान से स्पष्ट मांग की कि वह सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद करे और उन आतंकवादियों को भारत को सौंपे, जिनकी सूची भारत ने पहले ही पाकिस्तान को दी थी।जायसवाल ने यह भी दोहराया कि जम्मू-कश्मीर पर कोई भी बातचीत केवल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर PoK को खाली करने के मुद्दे पर होगी।
Read Also: करनाल: राज्य स्तरीय महाराणा प्रताप जयंती समारोह में शिरकत कर CM नायब सैनी ने की ये घोषणाएं
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने दो टूक कहा है कि ‘पाकिस्तान से बातचीत को लेकर भारत के रूख में कोई बदलाव नहीं है, बात आतंकियों को सौंपे जाने पर होगी, PoK की वापसी पर होगी। इससे पहले भी प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आतंकवाद और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत के रुख को स्पष्ट किया था। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि विदेश में सर्वदलीय डेलिगेशन पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की नापाक नीति को लेकर भारत का पक्ष पूरी मजबूती के साथ रख रहा है।