कनाडा को विदेश मंत्रालय की दो टूक, कहा- भारत विरोधी तत्वों पर ले सख्त एक्शन

India Canada Allegations

MEA on Canada: भारत ने गुरुवार को कनाडा से एक बार फिर कहा कि वे अपनी जमीन से गतिविधियों को अंजाम दे रहे भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करे।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने उक्त बातें उस समय कहीं जब उनसे उन खबरों के बारे में पूछा गया जिसमें कहा गया था कि कनाडा ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को जान से मारने की धमकी सोशल मीडिया पर देने के मामले में दो लोगों पर आरोप लगाया है, लेकिन भारतीय नेताओं और राजनयिकों को धमकी देने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई नहीं की गई है।

Read also-महाराष्ट्र में बारिश से बिगड़ें हालात, लवासा शहर में भूस्खलन से कई मकान क्षतिग्रस्त, घरों में पानी घुसा

इस पर जायसवाल ने कहा कि हमने ये खबरों को देखा है। जब कोई भी लोकतंत्र कानून के शासन और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लागू करने को लेकर अलग-अलग मापदंड अपनाता है, तो इससे उसका अपना दोहरा मापदंड ही सामने आता है।उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि कनाडा उन भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेगा जिन्होंने बार-बार भारतीय नेताओं के अलावा संस्थाओं, एयरलाइन और राजनयिकों को धमकी दी है। प्रवक्ता जायसवाल ने कहा कि हमारे खिलाफ दी जाने वाली धमकियों पर उसी स्तर की कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

Read also-Andhra Politics: CM चंद्रबाबू नायडू ने जगन मोहन रेड्डी पर की ये टिप्पणी ,गरमाई सियासत

विदेश मंत्रालय ने दी ये प्रतिक्रिया- विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा “हमने ये खबरें देखी हैं। जब कोई लोकतंत्र कानून के शासन और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लागू करने के लिए अलग-अलग पैमाना अपनाता है, तो इससे उसका अपना दोहरा मापदंड ही सामने आता है। हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा उन भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेगा जिन्होंने बार-बार हिंसा के जरिए भारतीय नेताओं, संस्थानों, एयरलाइंस और राजनयिकों को धमकी दी है। हम चाहते हैं कि हमारे खिलाफ दी जाने वाली धमकियों पर भी उसी स्तर की कड़ी कार्रवाई हो।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *