जहांगीरपुरी हिंसा मामले में अब जांच में भी तेजी पकड़ ली है इस जांच के क्रम में दिल्ली फॉरेंसिक टीम उस जगह पर पहुंची जहां से इस पूरी हिंसा की शुरुआत हुई थी। कुशल चौक के पास बनी हुई मस्जिद जहां से पथराव हुआ था उस जगह पर भी फॉरेंसिक की टीम पहुंची और आसपास के इलाकों में फोटोग्राफी करते हुए यह टीम मस्जिद की छत पर पहुंची जहां से मस्जिद की खिड़की दरवाजे दीवार टॉप फ्लोर सभी जगहों से फॉरेंसिक टीम फिंगरप्रिंट एकत्र कर रही है।
Read Also दिल्ली में एक बार फिर चल सकती है लू, 42 डिग्री तक जा सकता है तापमान, येलो अलर्ट जारी
यह जांच का एक अहम हिस्सा है बताया जा रहा है कि इसी जांच के आधार पर कुछ अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी संभव है। भारी मात्रा में पुलिस बल भी इलाके में मौजूद है और लगातार लोगों से अमन बनाए रखने की अपील की जा रही है। दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा समय–समय पर अपील की जाती है कि किसी भी तरीके की अफवाहों पर ध्यान ना दिया जाए पुलिस टीम और फॉरेंसिक टीम लगातार इलाके में जांच कर रही है और सबूतों को इकट्ठा करने का काम लगातार जारी है।
उम्मीद लगाई जा रही है कि फॉरेंसिक टीम द्वारा जो जांच की जा रही है उसमें जो सबूत मिलेंगे उसके बाद कुछ अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी इस मामले में की जा सकती है फिलहाल पुलिस ने इस पूरे हिंसा मामले के मास्टरमाइंड समेत 21 से ज्यादा लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है और पुलिस की जांच लगातार जारी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
