प्रदीप कुमार – बिहार महागठबंधन सरकार में शामिल हम पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व CM जीतनराम मांझी ने दिल्ली में देश के गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की है।
जीतन राम मांझी कि गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात को उनकी NDA में वापसी से जोड़कर अटकले शुरू हुई तो अमित शाह से मुलाकात के बाद जीतन राम मांझी ने इन अटकलों को खारिज कर दिया,माझी ने नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताते हुए कहा कि हर हाल में सीएम नीतीश कुमार के साथ ही रहेंगे।
एनडीए में वापसी को लेकर जीतन राम मांझी ने यह भी कहा कि सवाल ही नहीं उठता। राजनीति में ऐसा कम ही होता है कि जब किसी के साथ रहने के लिए कसम खाई जाती है। मैंने कसम खा ली है, नीतीश जहां, मैं वहां। उनमें प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं। वो बहुत ईमानदार प्रयास कर रहे हैं कि वो पीएम बनें या न बनें, लेकिन विपक्षी एकता एकजुट हो।
Read Also – असद अहमद के एनकाउंटर पर मायावती ने प्रतिक्रिया दी
जीतन राम मांझी बिहार में महागठबंधन वाली सरकार का हिस्सा हैं। उनके बेटे संतोष कुमार सुमन बिहार सरकार में मंत्री भी हैं। मांझी यह भी कह चुके हैं कि उनके पुत्र सुमन मुख्यमंत्री बनने की योग्यता किसी और से ज्यादा रखते हैं। अब जीतन राम मांझी की अमित शाह से हुई मुलाकात ने अटकलें बढ़ा दी हालांकि जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार की तारीफ का बयान देखकर राजनीतिक सस्पेंस भी बढ़ा दिया है।
इधर जीतन राम मांझी की अमित शाह से मुलाकात पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी पूर्ण रूप से सक्षम है।नीतीश कुमार को 2024 और 2025 में हराएंगे और 2025 में पहली बार बीजेपी की सरकार बिहार में बनेगी। बीजेपी में जो विश्वास रखेगा, उसके लिए दरवाजे खुले हैं।
बहरहाल जीतन राम मांझी की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात ऐसे वक्त हुई है जब एक दिन पहले ही नीतीश कुमार ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की।इस मुलाक़ात में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी उनके साथ मौजूद रहे, इससे विपक्षी एकता की नई तस्वीर बन कर उभरी लेकिन उसके ठीक अगले दिन ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात ने राजनीतिक अटकलें बढ़ा दी हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
