Bhupesh Baghel: 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न पार्टी के बड़े दिग्गज हरियाणा में चुनावी कार्यक्रम कर रहे है। दोपहर में गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में रैली की और शाम को कांग्रेस उम्मीदवार चिरंजीव राव के समर्थन में छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल रेवाड़ी पहुँचे, जहाँ पत्रकरों से बातचीत करते हुए भूपेश बघेल ने भाजपा पर जुबानी हमला बोलते हुए अमित शाह पर पलटवार किया।
Read Also: Weather Today: दिल्ली -NCR वासियों को उमस भरी गर्मी से कब मिलेगी राहत, IMD ने बताया मौसम का हाल
बता दें कि भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा किसान, जवान और पहलवान की बात कर रही है। किसानों के लिए काले कानून भाजपा लेकर आई, जवानों को अगर पेंशन वाली सरकारी नौकरी देनी है तो अग्निवीर को खत्म करने सेना में ही स्थाई नौकरी क्यों नहीं देते है। साथ ही भूपेंश बघेल ने कहा है कि अमित शाह रेवाड़ी में झूठ बोलकर गए की अग्निवीरों को पक्की नौकरी देंगे। जब पक्की नौकरी देनी ही थी तो कच्ची भर्ती की ही क्यों ?
Read Also: Weather Today: दिल्ली -NCR वासियों को उमस भरी गर्मी से कब मिलेगी राहत, IMD ने बताया मौसम का हाल
हरियाणा में निश्चित ही कांग्रेस 69 सीटों के साथ सरकार बनेगी। अमित शाह राहुल गांधी पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगा रहे हैं। भूपेश बघेल ने कहा की भाजपा की केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाकर वहां के लोगों का अपमान किया हैं। उन्होंने कहा की भाजपा का प्रदेश में सरकार बनाने का दावा खोखला हैं अगर भाजपा को हरियाणा की जनता चाहती तो खट्टर को हटाकर सैनी को CM नही बनाना पड़ता। ऐसा करके BJP ने खुद साबित कर दिया की BJP की हरियाणा में कोई लोकप्रियता नही हैं जनता ने उन्हें नकार दिया हैं। उन्होंने कहा की हरियाणा में कांग्रेस 60 सीटों के साथ सरकार आएंगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
