Hemant Soren : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के प्रमुख हेमंत सोरेन के जेल से रिहा होने पर समर्थकों ने भव्य स्वागत किया।आदिवासी परंपरा के अनुसार महिलाओं ने उनके पैरों को पानी से साफ किया।समर्थकों ने गुलाल लगाकर जश्न मनाया और मिठाइयां बांटीं।उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने उनकी रिहाई के लिए कोर्ट को धन्यवाद दिया और कहा कि झारखंड के लोग अब केवल हेमंत सोरेन की बात सुनेंगे।भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड हाई कोर्ट ने शुक्रवार को हेमंत सोरेन को जमानत दे दी।उन्हें ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
Read Also: NEET: सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों नीट के स्टूडेंट्स के साथ हैं- राहुल गांधी’
कल्पना सोरेन हुई भावुक- जेएमएम विधायक कल्पना सोरेन ने कहा अगर झारखंड की जनता किसी को सुनना चाहेगी, तो मुझे लगता है कि अपने नेता हेमंत सोरेन जी को सुनना चाहेगी। इस पल का बेसब्री से इंतजार हम सभी लोग कर रहे थे। झारखंड की जनता कर रही थी, हमारे पार्टी के वर्कर कर रहे थे। मुझे लगता है कि झारखंड की जनता के साथ पूरे देश की जनता सुनेगी कि हेमंत सोरेन जी सबसे क्या कहना चाहते हैं। आप सभी को बहुत धन्यवाद है और मैं न्यायपालिका को अपनी तरफ से बहुत प्रणाम करती हूं। आज का दिन बहुत ज्यादा भावुक रहने वाला है, तो शब्द की आज कुछ ज्यादा कमी हो गई है।”
Read Also: भारी बारिश से जलमग्न हुई दिल्ली, यातायात प्रभावित होने से लोगों की बढ़ीं मुश्किलें
झारखंड हाई कोर्ट ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शुक्रवार को जमानत दे दी। हाई कोर्ट ने 13 जून को सोरेन की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।