Modi Cabinet 3.0: लोकसभा चुनाव जीतने के बाद मोदी सरकार 3.0 को गठन हो रहा है।जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। उन्हें भी राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में पद और गोपनीयता की शपथ ली।बता दें कि नरेंद्र मोदी आज शाम 7.15 पर तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ले चुके हैं। यह कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जा रह है।
Read Also: कब हुई थी विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत? जानें क्या है इसके मनाने का उद्देश्य.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार लगातार पीएम पद की शपथ ले चुके हैं। मोदी के साथ ही केंद्रीय मंत्रियों ने भी शपथ ली। ऐसे में केंद्रीय मंत्रिमंडल को लेकर नेताओं के नाम पर सियासी कयास लगाए जा रहे थे। जिसके बाद हरियाणा में करनाल सीट से नवनिर्वाचित मनोहर लाल को केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिल चुकी है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कैबिनेट मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण और डॉ. एस जयशंकर के बाद मनोहर लाल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में नौवें नंबर पर शपथ ग्रहण की।
Read Also: अयोध्या में भगवान राम ने ‘इंडिया’ गठबंधन को आशीर्वाद दिया- तेजस्वी यादव
हरियाणा के रोहतक में जन्मे मनोहर लाल खट्टर राज्य में दो बार सीएम बन चुके है । बता दें कि साल 2014 में केंद्रीय नेतृत्व ने विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट दिया था। उस समय किसी ने ये उम्मीद नहीं थी कि उन्हें हरियाणा का सीएम पद दिया जाएगा। साल 2019 में चुनाव में एक बार फिर गठबंधन की सरकार बनी और उन्हें दोबारा हरियाणा का सीएम बनाया गया ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter