Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को श्रीराम मंदिर मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाए हैं।गहलोत ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के विचार डरावने और तनावपूर्ण हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी और शाह दोनो ही नेता हर चीज को धर्म की नजर से देखते हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी की अप्रोच ठीक नहीं है और वो भगवान राम के नाम पर लोगों को बांट रही है।गहलोत ने सवाल उठाते हुए कहा कि जो लोग इन नेताओं की बात माने और बीजेपी में शामिल हो जाए वो हिंदू और राम भक्त है और जो ऐसा नहीं करे क्या वो हिंदू नहीं है? उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि सभी राम भक्त हैं।अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को है। प्रधानमंत्री मोदी समारोह में शामिल होंगे।
Read also-उत्तर प्रदेश: रायबरेली में छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी हुई कम – बरतें सावधानी
अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान: मोदी जी के जो विचार है, अमित शाह जी के जो विचार हैं, वो बड़े डरावने हो गए हैं, बड़े तनावपूर्ण हो रहे हैं, हर चीज को ये धर्म की नजर से देखते हैं। जो राम मंदिर का मुद्दा है, राम हम सब के आराध्य हैं, देशवासियों के, ये उसमें भी हिंदुओं को बांट रहे हैं। इनकी बात मानो, बीजेपी के मेंबर बन जाओ, वो तो हिंदू हो गया और वो राम भक्त हो गया। बाकी राम भक्त नहीं है क्या? मेरा मानना है कि सभी राम भक्त हैं और ये इनका अप्रोच अच्छा नहीं है।
(Source PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
