पूर्व उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने तमिलनाडु में शुक्रवार को प्रिवेटा आईएएस अकादमी के एक समारोह को संबोधित करते हुए हिंदी भाषा को सीखने की अहमियत पर जोर दिया है। उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाले मौकों को खोने से बचने के लिए मातृभाषा के साथ अधिक से अधिक भाषाओं का ज्ञान होना बहुत लाभकारी होता है।”
Read Also: राज्यसभा में कांग्रेस सांसद की बेंच पर नोटों की गड्डी मिलने को लेकर हंगामा, अभिषेक मनु सिंघवी ने दी ये सफाई
पूर्व उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को प्रिवेटा आईएएस अकादमी के एक समारोह को संबोधित कर राष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाले मौकों को खोने से बचने के लिए हिंदी भाषा सीखने की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “पहले अपनी मातृभाषा सीखने की कोशिश करें, फिर हिंदी समेत दूसरी भाषाएं.. हां, मैं समझता हूं कि मैं ये तमिलनाडु में बोल रहा हूं, लेकिन तमिलनाडु भारत का हिस्सा है। अगर आप हिंदी नहीं सीखते हैं, तो आप राष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाले अवसरों से चूक जाएंगे।”
Read Also: दिल्ली: 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर CJI संजीव खन्ना ने भारत रत्न बाबा साहेब आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
इसके साथ ही उन्होंने कहा, “हिंदी के बिना आप लोगों से संवाद नहीं कर सकते, अगर आप यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में जाएंगे… तो अंग्रेजी में बोलेंगे तो सिर्फ दो फीसदी लोग ही समझ पाएंगे.. इसलिए मेरी आपको सलाह है कि सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि आप जितनी भाषाएं सीख सकें सीखिए।”
