Bihar Fire News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार को रसोई गैस सिलेंडर फटने से लगी आग में चार बच्चों की मौत हो गई। ये घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुरमणि गांव में सुबह हुई।बच्चों की पहचान विपुल कुमार (5), ब्यूटी कुमारी (8), हंसिका कुमारी (3) और सृष्टि कुमारी (4) के रूप में हुई है।मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।सात दमकल गाड़ियों और 30 दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। दमकल अधिकारी त्रिलोकीनाथ झा ने बताया कि गांव में आग लगने पर बच्चे बाहर भागने के बजाय घर के अंदर भाग गए। आग लगने की वजह से कई घर जलकर खाक भी हो गए।
Read also-वक्फ कानून के विरोध में दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट कर रहा विचार, कल भी होगी सुनवाई
त्रिलोकीनाथ झा, कमांडेंट, फायर ब्रिगेड: जब आग लगी तो उनके माता-पिता खेत में काम करने गए थे। आग से बचने के बजाय, बच्चे घर के अंदर भाग गए। उन्हें लगा कि वे अंदर सुरक्षित रहेंगे। चार बच्चों की मौत हो गई, तीन लड़कियां और एक लड़का। वे सभी 10 साल से कम उम्र के थे।15-20 घर जलकर खाक हो गए हैं। हमने आग पर काबू पा लिया है।”