Macron India Visit: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गुरुवार को जयपुर पहुंचने के बाद आमेर के किले का देखा। वो दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।मशहूर किले की यात्रा के दौरान उनके साथ राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी थे।मैक्रों जयपुर में कई घंटे बिताएंगे। वो मशहूर जगहों स्थलों का दौरा करेंगे और शाम को प्रधानमंत्री मोदी के साथ रोड शो में शिरकत करेंगे।दोनों नेता शाम को रामबाग पैलेस होटल में आधिकारिक वार्ता करेंगे।
Read also-पीएम मोदी ने बुलंदशहर में 19 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गुरुवार दोपहर बाद जयपुर पहुंचे। जयपुर हवाई अड्डे पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया। इसके बाद काफिला हवाई अड्डे से रवाना हो गया।रास्ते में जगह जगह स्कूली बच्चों और आम लोगों ने काफिले का स्वागत किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज जयपुर पहुंचेंगे। दोनों नेताओं का इस गुलाबी शहर के ऐतिहासिक आमेर किला, जंतर मंतर और हवा महल के दौरा करने का कार्यक्रम है।दोनों नेता जंतर मंतर से हवा महल तक रोड शो भी करेंगे और शाम को होटल रामबाग पैलेस में बैठक करने का कार्यक्रम है।
(SOURCE PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

