वरमाला के समय दूल्हा-दुल्हन को मिला अनोखा गिफ्ट, देख सबके उड़ गए होश

#groomfriendgiftbluedrumtobride, #bluedrumgiftedinwedding, #friendsgiftedbluedrumtonewlymarriedcouple, #funnyviralweddingvideo, #dostonedulhadulhankoneeladrumgiftkiya

Funny Viral Wedding Video: मेरठ सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. खासकर इस घटना में इस्तेमाल हुए नीले ड्रम ने लोगों के मन में ऐसा डर बैठा दिया है कि अब किसी को भी नीले रंग का ड्रम उठाए देख लोगों की निगाहें संदेह से भर जाती हैं मार्केट में जो भी शख्स नीला ड्रम खरीदता नजर आता है, उससे लोग पूछने लगते हैं ‘क्यों खरीद रहे हो? किस काम के लिए चाहिए?’ तमाम तरह के सवाल करने लगते हैं.नीले ड्रम का नाम सुनते ही सहम से जाते हैं.

Read also- न्यायपालिका पर दुबे की टिप्पणी : अवमानना याचिका दायर करने के लिए न्यायालय की मंजूरी जरूरी नहीं

इस हत्याकांड के बीच अब शादियों का भी सीजन शुरू हो चुका है. और सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े कुछ फनी वीडियो वायरल हो रहे है. इन दिनों सोशल मीडियो पर एक वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें दूल्हा-दुल्हन को उनके दोस्त कुछ अतरंगी या चौंकाने वाले गिफ्ट दे जाते हैं। हाल ही में एक शादी में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। दूल्हे के दोस्तों ने होने वाली भाभी को शादी के तोहफे में एक नीला ड्रम भेंट कर दिया। गिफ्ट देखते ही वहां मौजूद मेहमानों के मुंह खुले के खुले रह गए।

कपल को थमाया नीला ड्रम- वीडियो में देख सकते है कि जब दूल्हा- दुल्हन स्टेज पर खड़े होकर मेहमानों से तोहफे ले रहे होते है तो तभी कुछ दोस्त स्टेज पर आते हैं और वो दोस्त एक बड़ा नीला ड्रम रिबन लगाकर उन्हें गिफ्ट के रूप में देते हैं ये गिफ्ट देखकर दूल्हा-दुल्हन शर्म से पानी-पानी हो जाते हैं।

Read also- Pope Francis Death: नहीं रहे पोप फ्रांसिस, लंबी बीमारी के बाद 88 साल की उम्र में हुआ निधन

आपको बता दें कि इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘भाई, दूल्हे को क्यों डरा रहे हो!’ वहीं, एक अन्य यूजर ने नारागी जताते हुए कहा, ‘कितने बेशर्म लोग हैं, कोई इस तरह का मजाक कैसे कर सकता है

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *