(योगेंद्र सैनी): हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि G-20 की अगुवाई झज्जर जिले को मिली है और इसको लेकर 1 मार्च से गुड़गांव में बैठक शुरू होगी। उसके बाद जी 20 में शामिल देशों के प्रतिनिधिमंडल सुलतानपुर लेक प्रतापगढ़ फार्म आदि स्थानों का दौरा कर हरियाणवी संस्कृति का लुत्फ उठाएंगे।
ओमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर में एक नॉलेज सेंटर के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है कि हरियाणा को G-20 की मेजबानी करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इसके जरिए हम जी-20 में शामिल देशों के प्रतिनिधि मंडल को हरियाणवी संस्कृति से रूबरू कराएंगे। साथ ही हरियाणवी मेहमान नवाजी व खानपान का नजारा भी मुहैया कराएंगे। ताकि वह अपने देशों में जाकर भारत के साथ-साथ हरियाणा की संस्कृति के विषय में भी चर्चा करें और लोगों को बताएं।
उन्होंने कहा कि G-20 के साथ नौ अन्य देशों को भी इस अवसर पर आमंत्रित किया गया है। इसके माध्यम से देश की उन्नति में इनका अहम योगदान रहेगा। धनखड़ ने कहा कि आज श्रीलंका पाकिस्तान समेत कई देशों की अर्थव्यवस्था डगमगा चुकी है और बिल्कुल निचले स्तर पर पहुंच चुकी है। लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था आज भी मजबूत है और हम विश्व में अमीर देशों की श्रेणी में पांचवें स्थान पर आते हैं और देश का ऐसे ही विकास होता रहा तो हम शीघ्र ही चौथे नंबर पर भी पहुंच जाएंगे। भाजपा ने पूरे मन से देश का विकास करने में अहम योगदान दिया है। इसीलिए एक बार फिर भाजपा को जनता मौका देकर सत्ता में भेजेगी।
Read also: सिसोदिया की गिरफ्तारी पर दीपेंद्र हुड्डा का बयान कहा CBI के माध्यम से प्रतिशोध की राजनीति करना गलत
धनखड़ ने सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए एक रागिनी के माध्यम से कहा कि कांग्रेस राज में जनता महंगाई के लिए सरकार को कोसती थी। यहां तक की पहले रसोई गैस की किल्लत थी शौचालयों का आभाव था। यहां तक की मूलभूत सुविधाएं भी लोगों को नहीं मिल पा रही थी। लेकिन भाजपा ने जनता की इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का काम किया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

