(प्रदीप कुमार )- पीएम मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में G-20 के विकास मंत्रियों की बैठक को वीडियो संदेश के जरिए संबोधित किया।पीएम मोदी ने कहा कि सभी को सतत लक्ष्यों की प्राप्ति में सहायता मिलनी चाहिए,पीएम ने ग्लोबल साउथ से जुड़े देशों की विकास जरूरतों का मुद्दा भी उठाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में चल रही G20 के विकास मंत्रियों की बैठक को वीडियो संदेश के जरिए संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने ग्लोबल साउथ से जुड़े देशों की विकास जरूरतों का मुद्दा उठाया और कहा कि हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी पीछे न छूटे। इसके अलावा पीएम मोदी ने डेटा के लोकतांत्रिक करण का विषय भी रखा और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं में रिफॉर्म की सिफारिश की।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर वाराणसी में चल रही विकास मंत्रियों के समूह की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं जो कल से शुरू हुई है। इस बैठक में 200 से अधिक प्रतिनिधियों की सभा को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने विकास को ग्लोबल साउथ का प्रमुख मुद्दा बताया।पीएम मोदी ने कहा कि कोविड के चलते यह देश सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। यहां पर खाद्य, तेल और उर्वरकों का संकट पैदा हो गया है। वही भू-राजनीतिक घटनाक्रम ने भी इस चिंता को और बढ़ा दिया है।
अपने वीडियों संदेश में पीएम मोदी ने आगे कहा कि सतत विकास लक्ष्यों में किसी को पीछे नहीं छोड़ा जाना चाहिए।इस दौरान पीएम मोदी ने कर्ज के बढ़ते बोझ और वैश्विक वित्तीय संस्थाओं में बदलाव का मुद्दा भी उठाया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे प्रयास व्यापक, समावेशी, निष्पक्ष और सतत होने चाहिए और हमें सतत विकास लक्ष्य की प्राप्ति के दिशा में निवेश करना चाहिए।
Read also –लोकसभा अध्यक्ष ने विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के सदस्यों को संबोधित किया
काशी से सांसद देश के प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी को पुरातन, जीवंत शहर और लोकतंत्र की जननी कह कर संबोधित किया।पीएम मोदी ने कहा कि काशी ज्ञान, चर्चा, संवाद, संस्कृति और अध्यात्म की सदियों से केंद्र रही है। यह भारत के विविधता की विरासत को समेटे है और यहां देशभर से लोग आते हैं। उन्होंने आगंतुकों को केवल बैठकों तक सीमित न रहकर काशी की यात्रा करने और गंगा आरती के दर्शन करने का लाभ उठाने को भी कहा।भारत में आकांक्षी जिलों से जुड़ी योजना और उसके लाभ का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारे किए गए प्रयास से यह जिले अब देश के विकास में उत्प्रेरक बन गए हैं। उन्होंने G20 देशों से इसको स्टडी करने की बात कही।
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत में तकनीक का उपयोग कर लोगों को सशक्त बनाया गया है। भारत इस संबंध में अपना अनुभव सहयोगी देशों के साथ साझा करने के लिए भी तैयार है।पीएम मोदी ने कहा कि आज के समय में महिलाएं विकास का एजेंडा तय कर रही है।पीएम मोदी ने कहा कि भारत में महिला सशक्तिकरण केवल भागीदारी तक नहीं बल्कि उन्हें विकास में नेतृत्व देने से जुड़ा है। हम देशों से आग्रह करते हैं कि वह परिवर्तनकारी योजनाओं को अपनाएं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
