(अंशिका राणा)- GADAR 2 SONG NEWS-इस साल सुपरस्टार सनी देओल और अमीषा पटेल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर का दूसरा भाग आ रहा है। हाल ही में गदर को भी रिलीज़ किया गया और इसके बाद गदर-2 का टीजर आया। अब फिल्म का पहला गाना ‘उड़ जा काले कावा’ आया है। पिछली फिल्म में भी इसी टाइटल के साथ एक गाना था। लोगो को खूब पसंद आ रहा है। मेकर्स ने पुराने वाले गाने की फील को बरकरार रखा है।
2001 में आई सनी देओल की फिल्म गदर को दोबारा रिलीज किया गया। री-रिलीज़ में भी फिल्म अपने बजट तक की कमाई करती नज़र आई। वर्किंग डे होने के बावजूद फिल्म देखने आए लोगों की संख्या भारी मात्रा में रही। जिससे यह पता लगता है कि सन्नी देओल को चाहने वालों की संख्या अभी भी बरकरार है जो गदर-2 की रिलीज में सहायक होगी। 9 जून 2023 को दोबारा रिलीज़ की गई गदर ने पहले दिन दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे की री-रिलीज़ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।
Read also- अगर देश में लागू हुआ UCC, तो देश में क्या- क्या बदलेगा, जाने सारी जानकारी
‘उड़ जा काले कावा’ पर लोगों की प्रतिक्रिया
गदर-2 के ‘उड़ जा काले कावा’ गाने को लोगों ने खूब पसंद किया। लोगों का कहना था कि पहले ऐसे लगा जैसे मेकर्स पिछली फिल्म के गाने में कुछ बदलाव करेंगे या गाने का रीमिक्स वर्ज़न निकालेंगे। लोगों ने यह भी कहा कि गदर-2 के इस गाने ने भी पिछले गाने की भावनाओं को बरकरार रखा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
