गाजा संघर्ष: युद्धविराम समझौते के तहत हमास ने पहली खेप में रिहा किए इजराइल के 7 बंधक

Gaza

Gaza Conflict: गाजा युद्धविराम समझौते के तहत हमास ने सोमवार को इजराइल के 7 बंधकों को रिहा किया है। ये संघर्ष विराम के तहत रिहा होने वाले बंधक हैं। हमास के इस कदम के साथ गाजा पट्टी में उसके और इजराइल के बीच दो साल से चल रहा युद्ध थम गया है। Gaza

Read Also: सुप्रीम कोर्ट ने करूर भगदड़ मामले में पूर्व जज की निगरानी में CBI जांच के दिए आदेश

इजराइली सेना ने पुष्टि की है कि हमास की ओर से 7 बंधकों का रिहा किया गया है। हालांकि उनकी स्थिति के बारे में तुरंत कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हमास ने जिन बंधकों को रिहा किया है, उसमें 28 साल के जिव बर्मन, 47 साल के ओमरी मीरान, 22 साल के मतन अंगरेस्ट, 24 साल के गाय गिल्बोआ-दलाल, 28 साल के गली बर्मन, 25 साल के एतान अव्राहम मोर और 24 साल के एलन ओहेल शामिल हैं। Gaza

लावोन के 24 साल के मशहूर संगीतकार एलन ओहेल का सात अक्टूबर को नोवा उत्सव से अपहरण कर लिया गया था, जब उन्होंने हमास के लड़ाकों से लड़ते हुए दूसरे लोगों की हिफाजत की थी। यरूशलेम के 25 साल के एतान अव्राहम मोर नोवा उत्सव में बतौर सुरक्षाकर्मी तैनात थे, जब सात अक्टूबर को घायलों को निकालने में मदद करते समय उनका अपहरण कर लिया गया था। किबुत्ज़ कफर अज़ा के 28 साल के साउंड आर्टिस्ट गली बर्मन का सात अक्टूबर को जुड़वां भाई जिव और दोस्त एमिली दमारी के साथ अपहरण कर लिया गया था। Gaza

अल्फी मेनाशे के पूर्व सैटिल योद्धा और मकाबी हाइफा के प्रशंसक गाय गिल्बोआ-दलाल को उनके मित्र एव्यातार डेविड के साथ नोवा उत्सव से अगवा कर लिया गया था। किर्यात बिआलिक के सैनिक और मकाबी हाइफ़ा प्रशंसक मतन अंगरेस्ट का सात अक्टूबर को नाहल ओज चौकी की रक्षा करते समय अपहरण कर लिया गया। वहीं किबुत्ज नाहल ओज के 47 साल के शियात्सू चिकित्सक ओमरी मिरान का सात अक्टूबर को पत्नी और छोटी बेटियों के सामने अपहरण कर लिया गया था।

Read Also: Bihar Election: NDA में हुए सीट बंटवारे के बाद BJP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली सूची

इस समझौते के तहत हमास द्वारा इजराइल द्वारा बंदी बनाए गए 1,900 से ज़्यादा फिलिस्तीनी कैदियों के बदले 20 बंधकों को रिहा किए जाने की उम्मीद है। इस रिहाई की खबर से पूरे इजराइल में जश्न का माहौल है। जैसे ही टेलीविजन चैनलों ने बताया कि बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया गया है, बंधकों के परिवार और दोस्त खुशी से झूम उठे। सार्वजनिक स्क्रीनिंग में हजारों लोग इकट्ठा हुए और तेल अवीव में एक बड़ा श्रद्धांजलि सभा और जश्न का आयोजन किया। Gaza

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *