पायलट के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े गहलोत समर्थक

rajasthan news,पायलट के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े गहलोत समर्थक....

 rajasthan news: राजस्थान में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और सत्तारुढ़ कांग्रेस में मची कलह कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालात यह हैं कि अब सचिन पायलट और अशोक गहलोत खेमे के बीच सुलह होने की संभावनाएं भी लगभग खत्म होती जा रही है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट की जन आक्रोश यात्रा के बाद आरोप प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। पायलट की रैली के बाद लोग पूछ रहे हैं कि उनका प्लान क्या है? पायलट की रैली में भाषण सुनने के बाद साफ है कि वो कंफ्यूजन से निकलन गए हैं।

हालांकि कहा जा रहा है कि दिल्ली में भी दो धड़े बट गई है। एक गुट पायलट पर जल्दी कार्रवाई करना चाहता है तो दूसरा पायलट पर कार्रवाई के लिए लगातार दबाव बनाए हुए हैं। वहीं पायलट ने जिस तरह की शर्तें गहलोत सरकार के सामने रखी हैं वो रास्ता उन्हें कांग्रेस से बाहर लेकर ही जाता है।

इधर मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने तमाम विधायकों और मंत्रियों को पायलट के खिलाफ उतार दिया है, जो ट्वीट कर पायलट को बीजेपी से मिले होने के आरोप लगा रहे हैं। वहीं, कांग्रेस आलाकमान का सारा ध्यान कर्नाटक में नए सीएम का नाम तय करना हैं और राजस्थान में घमासान मचा हुआ है। राजस्थान में गहलोत खेमे ने पायलट समर्थक मंत्रियों पर बीजेपी से करोड़ों रुपए लेकर सरकार गिराने के आरोप लगाए हैं।

Read also –यूपी के बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी का मुक्तिधाम पर होगा अंतिम संस्कार

क्या नई पार्टी का ऐलान करेंगे पायलट ?
लोगों का मानना है कि सीएम अशोक गहलोत इस शर्त को मानेंगे नहीं और फिर सचिन पायलट पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर हो जाएंगे। इससे पहले ,सचिन पायलट ने 11 अप्रैल को वसुंधरा राजे सरकार के दौरान कथित भ्रष्ट्राचार के मुद्दे पर कार्रवाई की मांग को लेकर अनसन किया था और 11 मई इसी मुद्दे पर पदयात्रा शुरु की। अब माना जा रहा है कि क्या 11 जून को पायलट नई पार्टी का ऐलान करेंगे।

 rajasthan news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *