मेटा इंडिया से इस अधिकारी ने दिया इस्तीफा, एक साल में कई रिजाइन, जानिए क्या है वजह?

meta india head,मेटा इंडिया से इस अधिकारी ने दिया इस्तीफा, एक साल में कई....

meta india head: Facebook, Instagram, WhatsApp की पैरेंट कंपनी Meta से एक बड़े अधिकारी ने किनारा करने का फैसला किया है। भारत में Meta के डायरेक्टर और हेड ऑफ पार्टनरशिप मनीष चोपड़ा ने इस्तीफा दे दिया है। मनीष पिछले साढ़े चार साल से मेटा से जुड़े हुए थे। इसके साथ ही ये पिछले एक साल में Meta India से चौथा बड़ा इस्तीफा है।

एक साल में 4 इस्तीफे
इससे पहले मेटा इंडिया के हेड अजीत मोहन और पब्लिक पॉलिसी हेड राजीव अग्रवाल ने कंपनी छोड़ दी थी। दोनों पिछले साल नवंबर में कंपनी से अलग होने का फैसला किया था। वहीं WhatsAppIndia के हेड अभिजीत बोस ने भी पिछले साल अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

मेटा से अलग होने के बाद अजीत मोहन और राजीव अग्रवाल ने क्रमश: Snap और Samsung जॉइन कर लिया था। वहीं बोस ने एक नए स्टार्टप वेंचर पर काम करने की जानकारी दी थी। अजीत मोहन के इस्तीफे के बाद मनीष चोपड़ा ने दो महीने के लिए Meta इंडिया के हेड की जिम्मेदारी भी निभाई थी।

Read also –उपेंद्र कुशवाहा को मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा , नीतीश को कमजोर करने की हो रही तैयारी

मनीष कई कंपनियों में कर चुके हैं काम
हालांकि, दो महीनों के बाद ही संध्या देवनाथ को मेटा इंडिया का हेड बना दिया गया। चोपड़ा ने अपने इस्तीफे की जानकारी Linkedln पर शेयर किया। उन्होंने बताया कि वह अगले कुछ हफ्तों तक ट्रांजिशन प्रॉसेस में पूरी मदद करेंगे। बता दें कि मेटा इंडिया को ज्वॉइन करने से पहले मनीष चोपड़ा एक ऐप के CEO और को फाउंडर थे।

 meta india head

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *