Olaf Scholz: जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्ज़ दो दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचे

German Chancellor Olaf Scholz

German Chancellor Olaf Scholz:  जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज गुरुवार से शुरू हो रही तीन दिन की यात्रा पर दिल्ली पहुंच गए हैं।शोल्ज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसका मकसद रक्षा, व्यापार और क्लीन एनर्जी समेत कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय रणनैतिक संबंधों को बढ़ाना है।

Read also-Gita Mahotsav: हरियाणा की धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में 28 नवंबर से शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव

आईजीसी की करेंगे सह-अध्यक्षता- शोल्ज ने पिछले साल दो बार भारत की यात्रा की थी। वे फरवरी में द्विपक्षीय राजकीय यात्रा के लिए और सितंबर में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आए थे।प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर शोल्ज 25 अक्टूबर को सातवें अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) की सह-अध्यक्षता करेंगे।आईजीसी परामर्श के दौरान चांसलर शोल्ज के साथ उनके मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद होंगे।

Read also- चक्रवाती तूफान ‘दाना’ ने ओडिशा में तबाही मचाना किया शुरू, PM मोदी ने की CM माझी से फोन पर बात

चांसलर के साथ मंत्रिमंडल भी करेगा प्रतिनिधित्व- आईजीसी के लिए चांसलर शोल्ज के साथ उनके मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्री भी होंगे।विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के न्योते पर शोल्ज 24 से 26 अक्टूबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर आएंगे।बयान में कहा गया कि द्विपक्षीय बातचीत क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर भी केंद्रित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *