Gold-Silver Price: धनतेरस और दिवाली से पहले कीमतों में आई गिरावट के बाद भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोने-चांदी की कीमतें

Gold-Silver Price: दिवाली और धनतेरस का पर्व आने को है और इससे पहले देशभर के आभूषण बाजारों में रौनक छाई हुई है। त्योहारी सीजन में अमूमन सोने-चांदी(Gold-Silver) के गहनों की मांग ज्यादा होती है और इसीलिए कीमतों में उछाल भी देखने को मिलती है। मगर इस बार सोने-चांदी की कीमतें रेट में आई गिरावट के बाद भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर है।

Read Also: Gita Mahotsav: हरियाणा की धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में 28 नवंबर से शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव

आपको बता दें, कीमतों में उछाल के बावजूद सर्राफा बाजारों में सोने और चांदी (Gold-Silver) के सिक्के खरीदने वालों की भीड़ लग रही है। ज्वैलर्स का कहना है कि ऊंची कीमतों की वजह से लोगों की दिलचस्पी भारी गहनों के बजाय कम वजन के गहनों में है। गुजरात के राजकोट में ज्वैलरी के लिए मशहूर सोनी मार्केट अब तक फीका था, हालांकि धनतेरस और दिवाली नजदीक आने के साथ बाजार में सुधार हो रहा है। दुकानदारों का कहना है कि लोग ऊंची लागत के बावजूद, त्योहारी सीजन और इन्वेस्टमेंट के लिए नए डिजाइन के गहने खरीद रहे हैं।

राजस्थान के जोधपुर में कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद शुद्ध चांदी के सिक्कों की अच्छी मांग है। हाई क्वालिटी चांदी के सिक्के ढालने वाले एक टकसाल ने इस सीजन के लिए करीब 500 किलोग्राम सिक्के तैयार किए हैं। कारीगर मांग पूरी करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। यहां के सिक्के अपनी शुद्धता और पारंपरिक अहमियत के लिए देश भर में मशहूर हैं, फिर भी महंगाई का असर बाजार पर दिख रहा है। जानकारों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजारों में Gold-Silver की रिकॉर्ड ऊंची कीमतों के बावजूद, इस त्योहारी सीजन में देश भर के गहना बाजार में तेजी रहेगी।

Read Also: कांग्रेस करेगी सपा/इंडिया गठबंधन का समर्थन, नहीं उतारेगी उप-चुनाव में अपने उम्मीदवार

अखिल भारतीय सर्राफा संघ (AIBA) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, ज्वैलर्स की ओर से कीमतों में गिरावट की मांग के बाद गुरुवार यानी 24 अक्टूबर 2024 को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी शुद्ध सोने का भाव 81,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर से 300 रुपये घटकर 81,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं, चांदी का भाव भी 6 दिनों की तेजी के रुख को तोड़ते हुए 1,000 रुपये टूटकर 1.01 लाख रुपये प्रति किलोग्राम रह गया है। इसके साथ ही 99.5 फीसदी शुद्ध सोने का भाव 300 रुपये घटकर 80,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि पिछला बंद भाव 81,100 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *