Ghaziabad: सोशल मीडिया पर रील बनाने का फितूर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है और लोगों में फेमस होने की होड़ लगी हुई है। कानून के रखवाले भी इस चकाचौंध की गिरफ्त में आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद(Ghaziabad) से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां 2 ट्रेनी दरोगाओं को एक बिल्डर के साथ सिंघम स्टाइल में रील बनाना भारी पड़ा है। उनका वीडियो वायरल होने के बाद दोनों दरोगाओं को सस्पेंड कर दिया गया है।
Read Also: रेवाड़ी में बर्थडे के दिन युवक की हत्या, 5 बहनों का इकलौता भाई था मृतक
आपको बता दें, Ghaziabad में 2 ट्रेनी दरोगाओं को बिल्डर के साथ सिंघम स्टाइल में रील बनाना भारी पड़ गया है। शहर के ट्रॉनिका सिटी इलाके में निर्माणाधीन हाईवे पर बिल्डर के साथ रील बनाने वाले 2 दरोगाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद दोनों दरोगाओं को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं उस बिल्डर के खिलाफ भी FIR दर्ज कर ली गई है और उसे जेल में डाल दिया गया है। इसके साथ ही दोनों ट्रेनी दरोगाओं के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है।
Read Also: T20 2024: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड से मेरा दिल गर्व से भर गया- शाहरुख खान
गौरतलब है, सोशल मीडिया की इस दुनिया में लोग रील्स बनाने के एडिक्ट हो रहे हैं। रील बनाने का फितूर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है, लोग हाथ में मोबाइल लेकर जहां मन होता वहीं रील बनाने लगते हैं। फेमस होने के उद्देश्य से लोग रोज नए-नए वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में लोग मर्यादाएं तोड़ते नजर रहे हैं। इसके अलावा रील्स बनाने के चक्कर में लोग कई बार बड़े हादसे का शिकार भी हो जाते हैं। रील्स बनाने के लोग ऐसे आदि हो रहे हैं कि अपनी नौकरी तक छोड़ देते हैं, ऐसे कई मामले सामने आए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
