Ghazipur Flood: गाजीपुर में हर घंटे बढ़ रहा खतरा, गंगा ने 57 गांवों को घेरा, बाढ़ से मचा हाहाकार!

Ghazipur Flood, Ghazipur, Ghazipur news, Ghazipur flood, flood in ghazipur, ghazipur flood, ghazipur flood video, ghazipur flood images, ghazipur flood photos, ghazipur dm, ghazipur sp, ganga water level above danger mark in ghazipur,

Ghazipur Flood: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में गंगा नदी खतरे के निशान से एक मीटर से भी ज़्यादा ऊपर बह रही है, जिससे 57 गाँवों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।सोमवार को ज़िला मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने नाव से यात्रा कर नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण उत्पन्न खतरों का जायज़ा लिया और लोगों को राहत पहुँचाने के निर्देश दिए.Ghazipur Flood

Read also- Gorakhpur News: गोरखपुर में वेज थाली में हड्डी डाल शख्स ने किया हंगामा, CCTV से खुलासा

चार गाँवों के लोग पहले ही पानी में फँस चुके हैं।वाराणसी सहित कई जगहों पर गंगा नदी लाल निशान से ऊपर बह रही है।गाजीपुर डीएम अविनाश कुमार ने कहा कि जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हैं, हमारे चार या पांच गांव ऐसे हैं, जो 4-5 गाँव ऐसे हैं, जो बिल्कुल कट चुके हैं.Ghazipur Flood

Read also- 1993 के फर्जी मुठभेड़ मामले में 32 साल बाद पंजाब के पांच पूर्व पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास

नसेरपुर, हसनपुर बिरहूपुर और मकदूलपुर। इसमें मैं और कप्तान साहब हम लोगों की टीम हसनपुर और बिरहूपुर गई थी। वहां के लोगों से बातचीत भी की। वहां जो राहत किट बंटवाना है, वो भिजवा दिया है हम लोगों ने, अभी वहां राहत किट का वितरण हो रहा है.Ghazipur Flood

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *