ट्रक से टकराने से कार में लगी आग, जिंदा जलने से तीन लोगों की मौत

Haryana Accident: Car caught fire after colliding with truck, three people died due to burning alive, National Highway 152D in Kurukshetra, car catches fire, Haryana Police, Haryana accident breaking news, Road accident in haryana, haryana road accident, road accident news today, road accident news, road accident in india, road accident, kurukshetra road accident news, kurukshetra road accident today, Kurukshetra News in Hindi, Latest Kurukshetra News in Hindi, Kurukshetra Hindi Samachar, #RoadAccident, #haryana, #accident, #accidentnews, #HaryanaNews, #fire-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Haryana Accident: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। नेशनल हाईवे 152-डी पर एक कार में ट्रक से टकराने के बाद आग लग गई। कार में सवार तीन व्यक्ति की जिंदा जलने से मौत हो गई। जबकि चौथा गंभीर रूप से झुलस गया। उसे अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है।

Read Also: Jammu Kashmir: कठुआ में आतंकी हमला, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

ट्रक से टकराई कार

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 11 बजे एनएच 152 डी पर गांव मुर्तजापुर के पास एक कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई, जिसके बाद कार में आग लग गई। पुलिस ने बताया कि कार सवार तीन लोगों की आग में जिंदा जलने से मौत हो गई है। झज्जर के मंजपुरा गांव का आशीष और उसके तीन साथी स्विफ्ट कार से हिमाचल प्रदेश में परीक्षा देने जा रहे थे। नेशनल हाईवे 152-डी गांव मुर्तजापुर के पास उनकी गाड़ी एक आगे चल रहे थे तभी ट्रक से टकरा गई।

Read Also: Delhi Weather: फेल हो गया IMD का अनुमान! जानें कब दिल्ली पर मानसून होगा मेहरबान?

हादसे में जिंदा जले तीन लोग

ट्रक से टकराने से कार में आग लग गई। भयानक हादसे में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई जबकि आशीष बुरी तरह झुलस गए। आशीष फिलहाल एक निजी अस्पताल में भर्ती है। मरने वाले तीनों लोगों की पहचान अभी भी नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि घायल आशीष अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। पुलिस हादसे में मरने वालों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *