(अनिल कुमार)चंडीगढ़: केंद्र व हरियाणा में डबल ईंजन की सरकार द्वारा निरंतर किए जा रहे विकास कार्यों के सफलता में एक ओर आयाम जुड़ गया। जब हरियाणा में शत-प्रतिशत रेलवे विद्युतीकरण का कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो गया। इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की तारीफ़ करते हुए कहा कि रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन होने से विकास के कई नए अवसर उपलब्ध होंगे। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर हरियाणा में रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन का 100 फीसदी कार्य पूरा होने की जानकारी दी।
Read also:-लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रामनवमी पर लोगों को दी बधाई
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में शत -प्रतिशत रेलवे विद्युतीकरण का कार्य सफलतापूर्वक पूरा होने की उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय रेल मंत्री का हरियाणावासियों की ओर से धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और प्रेरणा से हरियाणा राज्य लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में शत प्रतिशत रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन से नागरिकों को बहुत लाभ होगा। साथ हो पर्यावरण के लिए भी यह कदम अहम साबित होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
