Global Hunger Index: किसी भी देश के विकास में शिक्षा, अन्न और अन्य मुलभूत सुविधाओं का बेहद योगदान होता है। हर साल आने वाली हंगर इंडेक्स (Global Hunger Index) की रिपोर्ट से कई तरह के सवाल उठने लगते हैं जैसे जब लोगों को खाने को अन्न ही पूरी तरह नहीं मिल पाता तो क्या वे स्वस्थ रहेंगे? इस साल आने वाले रिपोर्ट में पिछले साल की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर है, लेकिन इसमें और सुधार की जरूरत है।
Read Also: कहां-कहां जुड़े हैं बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के तार? पुलिस ने किया एक और शख्स को गिरफ्तार
क्या है हंगर इंडेक्स 2024 की रिपोर्ट ?
इस साल की रिपोर्ट (Global Hunger Index) में भारत को 127 में से 105 वां स्थान प्राप्त हुआ। जिसे रिपोर्ट के अनुसार गंभीर श्रेणी में रखा गया है। साथ ही बच्चों में मौजूद स्टंटिंग (बौनापन) और वेस्टिंग ( आयु के अनुसार वजन कम होना ) जैसी समस्याओं ने भी इस रैंकिंग पर प्रभाव डाला है । भारत के पड़ोसी देश रैंकिंग में भारत से आगे हैं जिसमें बांग्लादेश (84), नेपाल (68) और श्रीलंका (56) शामिल है। पाकिस्तान(109) और अफगानिस्तान से भारत की स्थिति कुछ बेहतर है।
Read Also: करना होगा सिर्फ ये काम… सरकार देगी किसानों को लाखों का इनाम
किन मानदंडों पर दी गई भारत को ये रैंकिंग?
कुछ मानदंडों का ध्यान रखकर हंगर इंडेक्स (Global Hunger Index) ने भारत को गंभीर श्रेणी में रखा है। जिसमें कुपोषण, बच्चों की मृत्यु दर, विकास में रुकावट और बाल दुर्बलता आदि शामिल है। भारत में कुपोषण का स्तर 13.7% है जबकि बाल दुर्बलता 18.7 % और विकास में रुकावट का लेवल 35.5 % है । यह आंकड़ा दिखाता है कि भारत में स्टंटिग और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर ध्यान देने की जरूरत है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

