Global Investors Summit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में समापन भाषण देंगे।दो दिनों के शिखर सम्मेलन का मकसद उत्तराखंड को प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में बढ़ावा देना है।सम्मेलन में देश-विदेश से एक हजार से ज्यादा निवेशक और प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।शिखर सम्मेलन का लक्ष्य 2.5 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करना था। लेकिन ये सम्मेलन से पहले ही लक्ष्य को पार कर करीब तीन लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारत के मेट्रो शहरों के अलावा यूके के लंदन, बर्मिंघम, दुबई और अबु धाबी में कई रोड शो किए थे।
Read also-दिल्ली: ली मेरिडियन होटल में टेराकोटा क्रिसमस ट्री का अनावरण
उत्तराखंड में आयोजित दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दूसरे और अंतिम दिन शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दूसरे दिन पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन इंफ्रास्ट्रक्चर वन एवं सहयोग क्षेत्र उद्योग-स्टार्टअप आयुष व वेलनेस सहकारिता एवं खाद्य प्रसंस्करण विषय पर छह सत्र आयोजित किए जाएंगे।
(Source PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv Ap
