Goa: गोवा (Goa) के पास अरब सागर में कंटेनर कार्गों मर्चेंट जहाज भीण आग लग गई। ये हादसा गोवा से लगभग 102 समुद्री मील दूर दक्षिण-पश्चिम में हुआ। गोवा से इंडियन कोस्ट गार्ड यानी आईसीजी के दो जहाज मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कशिश की जा रही है।
Read Also: Artificial Intelligence: सावधान! आपको भी बेरोजगार कर सकता है AI
ऑफिशियल प्रेस रिलीज में कहा गया है, इंडियन कोस्ट गार्ड (आईसीजी) के जहाज सुजीत और सम्राट ने आग बुझाने का काम तेज कर दिया हैं। आग बुझाने का काम फिलहाल आईसीजी के तीन जहाज सुजीत, सचेत और सम्राट कर रहे है। जहाज 12 घंटे से ज्यादा समय तक लगातार किए गए कामों से आग को और फैलने से रोका जा सका है। इसमें कहा गया है कि दक्षिण-पश्चिमी हवाएं और भारी लहरें आग बुझाने के काम में मुश्किले पैदा कर रही हैं।
