गोवा में मां अपने ही चार साल के बेटे की हत्या कर दी। जैसे ही ये खबर पिता को मिली, वो मंगलवार शाम जकार्ता से भारत लौट आया।पुलिस ने बताया कि बच्चे के पिता, वेंकट रमन कर्नाटक के चित्रदुर्ग अपने घर पहुंचे और अधिकारियों को अपने बेटे के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए अपनी सहमति दी।कथित तौर पर बच्चे की उसकी मां सुचना सेठ, जो एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्ट-अप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) है, ने गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि ये घटना छह से आठ जनवरी के बीच उत्तरी गोवा के कैंडोलिम के एक सर्विस अपार्टमेंट में हुई।
Read also-दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच कर्तव्य पथ पर रिपब्लिक डे परेड की रिहर्सल
महिला छह जनवरी को अपने बेटे के साथ सर्विस अपार्टमेंट में आई थी। वहां दो दिन रहने के बाद, वो आठ जनवरी की सुबह टैक्सी से बेंगलुरू के लिए रवाना हुई। जब अपार्टमेंट के कर्मचारी उस कमरे की सफाई करने गए जिसमें वो रहती थी, तो उन्हें तौलिये पर खून के धब्बे मिले। अधिकारियों ने कहा कि कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और उन्हें बताया कि महिला एक भारी बैग अपने साथ ले गई थी। कर्मचारी ने ये भी बताया कि जाते वक्त महिला के साथ उसका बच्चा साथ नहीं था।जांच करने पर पुलिस को महिला के बैग से बच्चे का शव मिला। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे छह दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।
गोवा पुलिस के मुताबिक, सेठ ने उन्हें बताया कि वो और उसके पति अलग हो चुके हैं और उनकी तलाक की कार्यवाही फिलहाल चल रही है।शुरुआती जांच के मुताबिक, महिला ने अपनी कलाई काटकर आत्महत्या करने की कोशिश करने से पहले अपने बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
