Goa Nightclub Fire: गोवा की एक अदालत ने गुरुवार को ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब के सह-मालिक अजय गुप्ता को सात दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।छह दिसंबर को इस नाइट क्लब में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी।गुप्ता को पूछताछ के लिए बुधवार रात दिल्ली से गोवा ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया था।Goa Nightclub Fire
Read also-इंडिगो ने बेंगलुरु से 60 उड़ानें रद्द की, आज 1950 से अधिक उड़ानें संचालित करने की योजना
एक अधिकारी ने बताया था कि उन्हें विस्तृत जांच के लिए अंजुना पुलिस थाने ले जाया गया।इससे पहले गुप्ता के खिलाफ ‘लुकआउट सर्कुलर’ (एलओसी) जारी किया गया था। गोवा पुलिस ने नाइट क्लब में आग लगने के मामले में पांच प्रबंधकों और कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया है।Goa Nightclub Fire Goa Nightclub Fire
Read also-फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने 13 दिन में दुनियाभर में 150 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की
गोवा के अरपोरा स्थित नाइट क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा छह दिसंबर की रात को हुई घटना के बाद थाईलैंड भाग गए थे। उन्हें वहां हिरासत में लिया गया है।लूथरा बंधुओं के खिलाफ ‘इंटरपोल ब्लू कॉर्नर’ नोटिस जारी किया गया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
