(साहिल भांबरी): गोवा पुलिस सोनाली फोगाट मर्डर केस की तफ्तीश करते हुए बीती रात नोएडा पहुची थी। गोवा पुलिस नोएडा सेक्टर 52 अरावली अपार्टमेंट में सोनाली फोगाट के फ्लैट पर गई थी। इस फ्लैट में अक्सर सोनाली का सुधीर के साथ आना जाना लगा रहा था। अपार्टमेंट RWA प्रेइसेन्ट ने बताया 2015 मे सोनाली ने इन अपार्टमेंट मे फ्लैट लिया था। ढाई घंटे की तफ्तीश के बाद गोवा पुलिस वापस लौट गई।
टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत के मामले की जांच कर रही। गोवा पुलिस सोमवार रात को उनके नोएडा स्थित फ्लैट पर पहुंची थी। सोनाली फोगाट का नोएडा के सेक्टर 52 अरावली अपार्टमेंट में फ्लैट है। गोवा पुलिस की टीम नोएडा में सबूत तलाशने पहुंची थी। दरअसल गोवा पुलिस की टीम सोमवार रात करीब 8:00 बजे के आसपास सेक्टर 52 नोएडा के अरावली अपार्टमेंट में पहुंची थी जहां पर तकरीबन ढाई से 3 घंटे तक फ्लैट के अंदर सबूत एकत्रित किए गए।
Read also:हाथरस मामला: यूपी सरकार ने SC में कहा सिद्दीक कप्पन देश में धार्मिक कलह और आतंक फैलाने की बड़ी साजिश का हिस्सा
वहीं सोनाली फोगाट के फ्लैट के आसपास रहने वाले लोगों से बातचीत की तो एक महिला ने बताया यहां पर सोनाली का अक्सर आना-जाना होता था। कई बार सोनाली के साथ उनका PA सुधीर भी इस प्लेट में आया करता था। लेकिन बीते कुछ महीनो से सोनाली का अपने फ्लैट में आना नही हो रहा था। और सोनाली फोगाट ने इस फ्लैट को किराए पर दिया हुआ था। जिसमें एक परिवार रहता है। वहीं जब हमने अरावली सोसाइटी के आरडब्ल्यूए प्रेजिडेंट से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि सोनाली फोगाट ने इस अपार्टमेंट में 2015 के अंदर फ्लैट खरीदा था और तभी से इस फ्लैट के अंदर रह रही थी लेकिन बीती रात ढाई घंटे की तफ्तीश के बाद गोवा पुलिस वापस लौट गई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Today Corona Update,
