दीक्षा डागर करेंगी इंडिया ओपन में भारतीय चुनौती की अगुवाई

Golf: Diksha Dagar will lead the Indian challenge in India Open,

Golf: अनुभवी गोल्फर दीक्षा डागर इस महीने होने वाले हीरो महिला इंडिया ओपन 2024 में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी। वहीं लेडीज यूरोपीय टूर आर्डर आफ मेरिट में टॉप पर काबिज स्विटरजलैंड की चियारा ताम्बुरलिनी खिताब की मजबूत दावेदारों में होंगी।

Read Also: संजय सिंह का BJP पर हमला… घर छीन सकते हैं, जनता की सेवा करने का जज्बा नहीं

ये टूर्नामेंट 24 से 27 अक्टूबर तक गुरूग्राम के डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब पर खेला जाएगा। इसमें कुल प्राइज मनी चार लाख डॉलर होगी। पिछले साल तीसरे नंबर पर रही दीक्षा के अलावा आठवें नंबर पर रही गौरिका बिश्नोई प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों में हैं। आयोजकों के मुताबिक तीन पूर्व चैंपियन क्रिस्टीन वोल्फ (2019), कामिले चेवालियर (2017) और कैरोलिन हेडवाल (2011) भी इस बार के टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *