Gopalganj: साइबर अपराध गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 12 अपराधी गिरफ्तार

Gopalganj: Police busted cyber crime gang, 12 criminals arrested, Cyber ​​criminals in Gopalganj, Cyber ​​crimes in Gopalganj,Gopalganj News,Gopalganj police action, cyber thug arrested in Bihar, #Cyber, #cybercrime, #Gopalganj, #Bihar, #BiharNews, #BiharCrime, #CrimeNews, #policeman, #BiharPolice-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Gopalganj: बिहार में गोपालगंज (Gopalganj) पुलिस ने सोमवार 10 जून को बड़े साइबर अपराध गिरोह का भंडाफोड़ किया और छापेमारी के दौरान 12 लोगों को गिरफ्तार किया। नगर थाना पुलिस ने ये कार्रवाई भीतभैरवा गांव में की और मौके से अवैध गतिविधियों में इस्तेमाल सामान भी बरामद किए।

Read Also: संगम विहार में पानी की कमी बरकरार, पलायन करने को लोग तैयार…

बता दें, छापेमारी में सात लैपटॉप, 42 महंगे स्मार्टफोन, 75 सिम कार्ड और कई आपत्तिजनक चीजे जब्त की गईं हैं। प्रतिबंधित ऑनलाइन महादेव गेमिंग ऐप का इस्तेमाल करने वाले साइबर अपराधी ऑनलाइन घोटाले के जरिए मासूम लोगों को ठग रहे थे।


गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गोपालगंज पुलिस के द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ बहुत बड़ी कार्रवाई की गई है। कुल 12 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुल सात लैपटॉप, 42 स्मार्टफोन, पांच लैपटॉप के चार्जर और 17 मोबाइल के चार्जर, साथ ही साथ 75 सिम कार्ड और 16 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।

Read Also: मोदी सरकार 3.0: कैबिनेट बैठक हुई खत्म, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को मिले ये दो बड़े मंत्रालय

उन्होंने आगे बताया कि ये अपाराधी अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं। ये अंतरराज्यीय गिरोह है, जो नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुछ जिलों के अंदर ऑपरेट कर रहा था। इसमें से 6 से 7 अपराधी उत्तर प्रदेश के जिला गाजीपुर के रहने वाले हैं, कुछ हमारे जिले के भी रहने वाले हैं और कुछ चंपारण के भी रहने वाले हैं। इनका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है, जिसको खंगाला जा रहा है। इन अपराधियों के पुलिस ने गहन पूछताछ की है और इन अपराधियों ने बताया है कि ये ऑनलाइन गेमिंग ऐप जो महादेव गेमिंग ऐप है, जो भारत देश में बैन किया गया है। इस ऐप के जरिए स्कैम कर भोले-भाले लोगों को ठगते थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *