चरखी दादरी(प्रदीप साहू): हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेश भर के सरकारी डाक्टर हड़ताल पर हैं। पोस्टमार्टम सहित अन्य इमरजेंसी सेवाएं चालू हैं, वहीं, ओपीडी बंद होने से मरीजों को काफी परेशानियां हो रही हैं। हड़ताल को लेकर डाक्टरों ने अस्पतालों में पोस्टर चस्पाकर हड़ताल में सहयोग देने की अपील की गई है। हड़ताली डाक्टरों ने मांगों को लेकर धरना देते हुए रोष प्रदर्शन किया और सरकार को दो दिन का नोटिस देते हुए चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो 14 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
दादरी जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों ने कार्य छोड़ते हुए मांगों के संदर्भ में रोष जताया। नागरिक अस्पताल में जिला प्रधान डा. दीपक की अगुवाई में डाक्टरों ने रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि ओपीडी सेवाएं सीएचसी से लेकर पीएचसी तक बंद रहेंगी। सरकारी अस्पतालों में सिर्फ आपातकालीन सेवाएं जारी रखेंगे।
Also Read मांगें पूरी न होने से नाराज डॉक्टरों की हड़ताल, OPD सेवाएं बंद
सरकार की तरफ से उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आगामी 14 जनवरी से हर स्वास्थ्य सेवाओं को बंद कर दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। डाक्टरों की मांग है कि राज्य में स्पेशलिस्ट कैडर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों (एसएमओ) की सीधी भर्ती पर रोक लगाई जाए तथा पीजी पालिसी बंद की जाए।
सरकार ने स्वास्थ्य विभाग ने एसएमओ की सीधी भर्ती की है। जिसका वे विरोध करते हैं और सभी डाक्टरों में सरकार खिलाफ रोष है।
डा. दीपक कुमार ने बताया सरकार को कई बार मांगों के संदर्भ में अवगत करवाया बावजूद इसके कोई समाधान नहीं हुआ। अब उन्होंने सरकार को दो दिन का नोटिस दिया है।
अगर फिर भी उनकी मांगे नहीं मानी गई तो 14 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इस दौरान ना तो पोस्टमार्टम करेंगे और ना ही ओपीडी में आएंगे। आमजन के हितों को लेकर ही वे हड़ताल जैसा रूख अपना रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
