सरकार ने 2023-24 के लिए गेहूं उत्पादन के अनुमान को संशोधित कर रिकॉर्ड 11.29 करोड़ टन किया

Buisness News:सरकार ने अपने तीसरे अनुमान में क्रॉप इयर 2023-24 (जुलाई-जून) के लिए गेहूं उत्पादन अनुमान को संशोधित कर रिकॉर्ड 11 करोड़ 29.2 लाख टन कर दिया है।कृषि मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उत्पादन, जिसे दूसरे अनुमान से 9.1 लाख टन ऊपर की तरफ संशोधित किया गया है, वो क्रॉप इयर 2022-23 में हासिल किए गए 11 करोड़ 5.5 लाख टन के पिछले रिकॉर्ड से भी ज्यादा है।

Read also-Kangana Ranaut : मंडी सीट से लोकसभा क्वीन बनी कंगना रनौत -कांग्रेस को चटाई धूल

मुख्य रबी (सर्दियों) की फसल गेहूं की कटाई हो चुकी है और केंद्र सरकार की तरफ से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 2.6 करोड़ टन से ज्यादा की खरीद पहले ही की जा चुकी है।अपने तीसरे अनुमान में, कृषि मंत्रालय ने क्रॉप इयर 2023-24 के लिए चावल उत्पादन में पिछले साल के 13 करोड़ 57.5 लाख टन से बढ़कर 13 करोड़ 67 लाख टन होने का अनुमान लगाया है।

Read also-Charanjit Singh Channi: पंजाब से पहला नतीजा, पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी 4 लाख वोटों से जीते

दालों में, अरहर का उत्पादन पिछले साल के 33.1 लाख टन से बढ़कर 33.8 लाख टन होने का अनुमान है।मसूर का उत्पादन पिछले साल के 15.5 लाख टन की तुलना में 17.5 लाख टन होने का अनुमान है।तिलहन के मामले में सोयाबीन का उत्पादन एक करोड़ 30.5 लाख टन और रैपसरसों बीज का उत्पादन एक करोड़ 31.6 लाख टन होने का अनुमान है।नकदी फसलों में, कपास का उत्पादन तीन करोड़ 25.2 लाख गांठ (प्रत्येक 170 किलोग्राम) अनुमानित है और क्रॉप इयर 2023-24 में गन्ने का उत्पादन 44 करोड़ 25.2 लाख टन होने का अनुमान है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *