GRAP-4 Pollution: दिल्ली में बीजेपी नेताओं ने मंगलवार यानी 19 नवंबर को कहा कि अगर राजधानी को इस भयानक हालात में पहुंचाने के लिए कोई जिम्मेदार है, तो वे केजरीवाल सरकार है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई है।
Read Also: कानपुर के राम मंदिर में तोड़फोड़, पुजारी पर कथित तौर पर मूर्तियां तोड़ने का आरोप
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत पार्टी के कई नेता मास्क लगाकर हाथ में तख्तियां लिए प्रदर्शन करते नजर आए। तख्तियों पर लिखा था- ‘दिल्ली में सांसों का आपातकाल’ वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा कि दिल्ली में ग्रैप-4 उसके आदेश के बिना नहीं हटाए जाएंगे।
बीजेपी नेता हर्ष मल्होत्रा ने बताया कि दिल्ली में सांस लेना मुश्किल हुआ है। आप कहीं चले जाइए स्थिति अच्छी नहीं है, बहुत परेशानी और दुख कि बात है कि दिल्लीवालों को पिछले 10 साल से जो केजरीवाल साहब की सरकार है दिल्ली के अंदर उन्होंने सिवाय झूठ बोलने के ब्लेम करने के अलावा कुछ नहीं किया। पॉल्यूशन को लेकर पिछले 10 सालों में आम आदमी पार्टी की सरकार ने ने कुछ नहीं किया है।