(प्रियांशी श्रीवास्तव ): अक्सर आपने अब तक किसी इंशान का बर्थडे सुनते मनाते देखा होगा लोकिन आज एक अनोखा मामला सामने आया है जहा एक कुत्ते का बड़े ही धूमधाम से बर्थडे सेलिब्रेट किया गया। बर्थडे बकायदा ऐसे मनाया गया जैसे किसी बच्चें का हो। बेहद ही खूबसूरत अंदाज में कुत्ते का जन्मदिन मनाया गया। जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा हैं।
सड़क पर रहने वाले स्ट्रीट डाॅग और उनके छोटे-छोटे बच्चों को गाड़ियों के पहियों के नीचे आकर जान गंवाते आपने अक्सर देखा होगा, लेकिन शायद ही कभी ऐसा हुआ हो, जब किसी ने कुत्ते के बच्चे के गाड़ी से कुचलने के बाद उसकी कलपती मां के दर्द को बांटने की कोशिश की। बहरहाल, धनबाद में रहने वाली सुमित्रा ने जो किया, वह अपने आप में बेहद खास है। उसने न केवल परिवार से बिछड़े कुत्ते के बच्चे को अपनाया, बल्कि उसके पहले जन्मदिन को ऐसा यादगार बना दिया कि उसके मुहल्ले के साथ-साथ आसपास के मुहल्लों में भी हर जुबान पर बस इसी की चर्चा हो रही है।
Read also:केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिहं ने एक बार फिर लव जिहाद पर साधा निशाना
बता दें कि ये पूरा किस्सा धनबाद के लोयाबाद का है। लोयाबाद के इलाके में रहने वाली सुमित्रा कुमारी के मुताबिक 29 नंवबर को बह मट कुरिया पेट्रोल पंप में पेट्रोल लेने के लिए गई थी। जब सुमित्रा मौके पर पहुची तो देखा कि सड़क पर बस से कुचल कर डॉगी और उसके तीन बच्चे मृत पड़े थे। उनमें से एक जिंदा था और अपने परिवार के क्षत-विक्षत शवों के पास खड़ा होकर कांप रहा था। किसी ने उसकी परवाह नहीं की। थोड़ी और देर हुई होती तो शायद वह भी किसी गाड़ी के नीचे आ जाता। सुमित्रा उसके पास पहुंची और उसे अपने साथ घर ले गई। प्यार से उसका नाम ऑस्कर रखा। धीरे धीरे ऑस्कर परिवार में घुल मिल गया। जिस दिन कुत्ते को घर लेकर आई थी, सुमित्रा ने उसी दिन उसका पहला जन्मदिन मनाया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
