ग्रेटर नोएडा विदेशी नागरिकों के लिए अवैध कारोबार अड्डा बनता जा रहा है। पहले अवैध रूप से रह रहे चीनी नागरिकों की गिरफ्तारी, फिर नाइजीरियन नागरिकों के साइबर क्राइम में लिप्त होने की घटनाएं और अब अफगानिस्तान से लायी गई हीरोइन की तस्करी का मामला प्रकाश में आया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कोतवाली बीटा 2 पुलिस के साथ मिलकर ऐच्छर के एक गैराज में छापेमारी की, जहां खड़ी एक गाड़ी से 5 किलो हेरोइन बरामद कर मौके से दो लोगों को गिरफ्तार लिया गया। हेरोइन की कीमत करीब 25 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
दिल्ली में चार किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार दो अफगानिस्तान के नागरिकों रहीमुल्ला और मुस्तफा की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के निरीक्षक विनोद कुमार और अरविंद कुमार अपनी टीम के साथ बीटा-2 थाना क्षेत्र में पहुंचे। बीटा-2 थाना पुलिस की और दिल्ली पुलिस के साथ ऐच्छर चौकी क्षेत्र स्थित पंकज वर्मा नाम के व्यक्ति के गैराज में खड़ी एक इटियोस कार से टीम ने पांच किलो हेरोइन बरामद की। इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल से हेरोइन व दोनों आरोपियों को लेकर रवाना हो गई।
Read also: दिल्ली में चांदनी चौक स्थित दुकान में लगी भयंकर आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 35 गाड़ियां
कोतवाली बीटा-2 पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी जीतू और अशोक को मौके से पकड़ा गया है। यह दोनों कार मैकेनिक है। यह लोग बुलंदशहर व सुरजपुर के रहने वाले है। उनका परिचित भी यहां रहता था। दो दिन पहले आरोपियों के परिचित बिरोंडी निवासी युवक ने कार गैराज में खड़ी थी। जिसके 5 किलो हेरोइन थी जिसे डिग्गी में पॉलीथीन में पैक कर रखा गया था जिसे तस्करी के लिए लाया गया और उसके किसी अन्य गाड़ी से बदलना था।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उससे पहले ही ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर छापेमारी कर हेरोइन बरामद की। स्थानीय पुलिस की मदद से बिरोंडी निवासी आरोपी को भी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान के कई छात्र शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करते हैं। इस आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि आरोपी यहां पढ़ने की आड़ में नशे के अवैध धंधे में लिप्त हो गए हों।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
