GST बचत उत्सव : निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और अश्विनी वैष्णव की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस

GST Bachat Utsav, GST Bachat Utsav, Nirmala Sitharaman, Piyush Goyal, Ashwini Vaishnaw, GST reforms, Next Generation GST, tax relief, indirect tax system, reduced GST rates, stationery items, students, retailers, education support, affordable learning, essential materials, Modi government, 22 September, press conference, tax simplification, India economy,

GST Bachat Utsav : जीएसटी बचत उत्सव पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण,वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस. जीएसटी बचत उत्सव के तहत नई जीएसटी सुधारों ने त्योहारों की रौनक को और बढ़ा दिया है। आज दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि जीएसटी कटौतियों का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंच गया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी कटौतियों का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंच गया है, और यह उम्मीद से कहीं ज्यादा है। उन्होंने बताया कि सरकार ने 54 आवश्यक वस्तुओं पर नजर रखी है, ताकि कंपनियां टैक्स बचत को ग्राहकों तक पहुंचाएं। टीवी सेट्स की बिक्री में 30-35 फीसदी की उछाल, एयर कंडीशनर की बिक्री दोगुनी हो गई।

Read also-24 की उम्र में जायरा वसीम ने किया निकाह, दुल्हन बनीं ‘दंगल’ अभिनेत्री ने शेयर की शौहर संग तस्वीर

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अधिक उम्मीद से ज्यादा टैक्स में कमी हुई है। उपभोक्ताओं को अपेक्षित लाभ मिला और उससे भी ज्यादा। यह जीएसटी 2.0 का असर है, जो त्योहारों के बाद भी जारी रहेगा। शिकायतों की निगरानी में उपभोक्ता विभाग को 3,169 शिकायतें मिली हैं, जिन्हें तुरंत संबोधित किया जा रहा है।GST Bachat Utsav

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने ई-कॉमर्स कंपनियों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि लगभग सभी प्लेटफॉर्म्स ने जीएसटी कटौतियां पास कीं और नवरात्रि पर अतिरिक्त ऑफर्स भी दिए। मरुति सुजुकी ने नवरात्रि के आठ दिनों में 1 लाख 65 हजार से ज्यादा वाहन बेचे। इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर ने रिकॉर्ड तोड़े। गोयल ने इसे स्वतंत्रता के बाद सबसे बड़ा जीएसटी सुधार बताया।

पीयूष गोयल ने कहा कि”ई-कॉमर्स कंपनियां अन्य निर्माताओं के उत्पाद बेचती हैं, लेकिन उन्होंने जीएसटी कट्स को पूरी तरह पास किया। नवरात्रि में बाजार में सकारात्मक ट्रेंड दिखा। ये सुधार लंबे समय से तैयार हो रहे थे, और अब ये अर्थव्यवस्था को गति दे रहे हैं। वही केंद्रीय  मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर पर फोकस किया। स्मार्टफोन, वॉशिंग मशीन, एसी और सेट-टॉप बॉक्स में 20-25 फीसदी की ग्रोथ हुई।GST Bachat UtsavGST Bachat UtsavGST Bachat Utsav

उन्होंने अनुमान लगाया कि जीएसटी सुधारों से इस साल 20 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त उपभोग बढ़ेगा। खाद्य मुद्रास्फीति में 2 फीसदी कमी आई, और चार महीनों से कीमतों में डिफ्लेशन है। वैष्णव ने कहा कि यह नया आर्थिक माहौल हर घर तक पहुंच गया है, और स्वदेशी की भावना पहले से मजबूत है।अश्विनी वैष्णव ने कहा कि”टीवी से लेकर वॉशिंग मशीन और स्मार्टफोन तक हर कैटेगरी में मांग बढ़ी, रिकॉर्ड बिक्री हुई। जीएसटी कट्स से 20 लाख करोड़ का अतिरिक्त खपत बूस्ट आएगा। यह उपभोक्ता अर्थव्यवस्था के लिए टर्निंग पॉइंट है।GST Bachat UtsavGST Bachat UtsavGST Bachat Utsav

Read also- GST 2.0 India : GST राहत का असर, 54 जरूरी वस्तुओं की कीमतों पर सरकार की पैनी नजर – सीतारमण

केंद्रीय मंत्रियों ने बताया है कि ये सुधार अर्थव्यवस्था में 2 लाख करोड़ रुपये इंजेक्ट करेंगे, उपभोक्ताओं के पास ज्यादा डिस्पोजेबल इनकम आएगी। कुछ उत्पादों जैसे हाई-एंड पोर्टलैंड सीमेंट में पास-थ्रू कम हुआ, लेकिन कुल मिलाकर सकारात्मक परिणाम हैं। वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया कि ये कटौतियां टैरिफ वॉर का जवाब नहीं, बल्कि डेढ़ साल से तैयार हो रही थीं।इस मौके पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि अमेरिका के साथ टैरिफ वार्ता को लेकर कहा है कि इसकी कोई डेडलाइन नहीं है देशहित में जो फैसला होगा उसकी जानकारी दी जाएगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *