Gujarat Helicopter Crash : गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर रविवार दोपहर उतरने के दौरान भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।दुर्घटना में चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई. भारतीय तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर एएलएच (एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर) ध्रुव रुटीन उड़ान पर था, जिस दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। हादसे में क्रू के सदस्यों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। क्रू के सदस्यों को जली हुई हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.Gujarat Helicopter Crash
Read also –परिवर्तन रैली में AAP पर जमकर बरसे PM मोदी, कहा- “ये कितने बड़े झूठे हैं इसका उदाहरण इनका शीशमहल है”
पुलिस अधीक्षक भागीरथसिंह जडेजा ने बताया कि ये घटना दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर हुई।उन्होंने कहा कि आईसीजी का ‘एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर’ (एएलएच) पोरबंदर एयरपोर्ट पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चालक दल के तीन सदस्य सवार थे। उन्होंने ने बताया कि चालक दल के तीनों सदस्यों को हेलीकॉप्टर से गंभीर हालत में बाहर निकाला गया और पोरबंदर के अस्पताल ले जाया गया।कमला बाग थाने के निरीक्षक राजेश के ने बताया कि चालक दल के तीनों सदस्यों की अस्पताल में मौत हो गई।
Read also- 39 साल की हुईं दीपिका पादुकोण, मॉडलिंग से की थी करियर की शुरुआत
गौरतलब है कि बीते सितंबर में ही भारतीय तटरक्षक बल का ध्रुव हेलीकॉप्टर ही अरब सागर में हादसे का शिकार हुआ था। उस हादसे में क्रू के तीन सदस्य लापता हो गए थे। क्रू के एक सदस्य को बचा लिया गया था। इससे पहले मार्च में भी नौसेना के ध्रुव हेलीकॉप्टर की अरब सागर में आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी।
