Gujarat Flood News: भारी बारिश से गुजरात का बुरा हाल, कई शहर डूबे, स्कूल-कॉलेज हुए बंद

Gujarat Flood:

Gujarat Flood: गुजरात के सूरत, नवसारी और तापी समेत कुछ हिस्सों में शुक्रवार को बारिश जारी रही।पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ आ गई है।एनडीआरएफ की टीमें सूरत और नवसारी पहुंचीं और निचले इलाकों से लोगों को निकाला।अधिकारियों ने कहा कि इससे पहले शुक्रवार को, विश्वामित्री नदी के गुरुवार सुबह 25 फीट के खतरे के निशान को पार करने के बाद गुजरात के वडोदरा शहर और उसके आसपास निचले इलाकों में रहने वाले करीब तीन हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर ट्रांसफर कर दिया गया था।

Read also-Kargil Vijay Diwas: कारगिल युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर PM मोदी ने अग्निपथ योजना पर दिया ये बयान

Read also-दिल्ली के VVIP इलाकों में भरा पानी, ऑस्ट्रेलियाई हाई कमीशन के बाहर फंसी Bmw Car

वडोदरा में स्कूूल बंद-   बुधवार को वडोदरा में भारी बारिश के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शहर और जिले में राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की।प्रेस रिलीज में कहा गया है कि समीक्षा बैठक के दौरान, सीएम को ये भी बताया गया कि जरूरत पड़ने पर लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल यानी एसडीआरएफ की टीम और 30 बसों को स्टैंडबाय पर रखा गया है।वडोदरा में फिलहाल बारिश के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने सभी स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं।

मुंबई में कई फ्लाइट्स रद्द- मानसून की बारिश इन दिनों कई शहर में कहर बन रही है।पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है।पिछले 24 घंटे में मुंबई में की बारिश के चलते जन जीवन प्रभावित हुआ है।मुंबई एयरपोर्ट पर आने वाली कई फ्लाइट्स डायवर्ट की गई हैं।जबकि एयरपोर्ट से कई फ्लाइट्स रद्द की जा चुकी हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *