Gujarat Pav Thakkar : गुजरात के कच्छ के आठ साल के पर्व ठक्कर ने सबसे कम उम्र के प्लेबैक सिंगर के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है।’क्लबफुट’ नामक एक जानलेवा बीमारी के साथ पैदा हुए इस लड़के के माता-पिता ने उसकी दिव्यांगता से उबरने के लिए संगीत का सहारा लिया।Gujarat Pav Thakkar Gujarat Pav Thakkar
Read also- घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर लगाया ब्रेक, यातायात पर असर, रेल सेवा भी प्रभावित
इस विलक्षण बच्चे, जो एक ‘क्लबफुट वॉरियर’ है, ने अपनी कला का इस्तेमाल क्लबफुट बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने और एनजीओ की मदद करने के लिए किया है, ताकि ऐसे बच्चों के माता-पिता इलाज के तरीकों का पालन करने के लिए प्रेरित हों।Gujarat Pav Thakkar Gujarat Pav Thakkar
Read also- अंदर से बंद घर में पति-पत्नी का मिला सड़ा-गला शव, आत्महत्या का संदेह
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पर्व ने दो साल की उम्र में पहली बार गाना गाया था।वो और उसका बैंड अपने शो “गूंजे गीता” के जरिए गिटार पर भगवद गीता का प्रदर्शन करते हैं और क्लबफुट से जूझ रहे बच्चों के लिए फंड इकट्ठा करते हैं।
