नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): गुजरात को आज एक नई सौगात मिली है। पीएम मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के भुज में 200 बिस्तरों वाले के के पटेल स्पेशियलिटी अस्पताल को राष्ट्र को समर्पित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की नीति के कारण देश को अगले 10 वर्षों में रिकॉर्ड संख्या में डॉक्टर मिलेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दो दशक पहले गुजरात में सिर्फ नौ मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन पिछले 20 वर्षों में चिकित्सा शिक्षा के परिदृश्य में काफी सुधार हुआ है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि अब राज्य में एक एम्स और तीन दर्जन से अधिक मेडिकल कॉलेज हैं। पहले, गुजरात के मेडिकल कॉलेजों में केवल 1,000 छात्रों को एडमिशन मिलता था, अब लगभग 6,000 छात्रों को इन कॉलेजों में एडमिशन मिलता है। राजकोट में एम्स ने 2021 से 50 छात्रों को प्रवेश देना शुरू कर दिया है।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सिर्फ बीमारी के इलाज तक ही सीमित नहीं होती हैं बल्कि सामाजिक न्याय को भी प्रोत्साहित करती हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जब किसी गरीब को सस्ता और उत्तम इलाज सुलभ होता है तो उसका व्यवस्था पर भरोसा मजबूत होता है।
Also Read मनीष सिसोदिया ने ‘The Delhi Files’ को लेकर दिया बड़ा बयान
पीएम मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना और जनऔषधि योजना से हर साल गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लाखों करोड़ रुपये इलाज में खर्च होने से बच रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि, भूकंप से मची तबाही को पीछे छोड़कर भुज और कच्छ के लोग अब अपने परिश्रम से इस क्षेत्र का नया भाग्य लिख रहे हैं।
केके पटेल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण कच्छी लेवा पटेल समाज, भुज द्वारा किया गया है। यह पूरे कच्छ में पहला धर्मार्थ सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है। इस अस्पताल में मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी अपने गृह राज्य गुजरात को लगातार सौगात दे रहे हैं। पीएम मोदी ने इससे पहले 12 अप्रैल को गुजरात को एक बड़ी सौगात दी थी। पीएम मोदी ने गुजरात के अदालज में जनसहायक ट्रस्ट के हीरामनी आरोग्यधाम का भूमिपूजन किया था।इसके अलावा पीएम मोदी ने श्री अन्नपूर्णाधाम ट्रस्ट के छात्रावास एवं शिक्षा परिसर का भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
