Gujarat Police : गुजरात पुलिस ने एक बड़े अभियान में पिछले 30 सालों में ‘राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों’ में शामिल रहे लोगों की जांच पूरी कर ली है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विकास सहाय ने ये जानकारी दी।गुजरात के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विकास सहाय के मुताबिक, अलग-अलग थानों में इस अवधि में गंभीर अपराधों के तहत दर्ज किए गए 31,834 लोगों का सत्यापन किया गया।डीजीपी ने बताया कि जांच के दौरान 11,880 लोग अपने दिए गए पते पर रहते हुए मिले, जबकि 2,326 लोगों की पिछले सालों मृत्यु हो चुकी है।Gujarat Police
Read also- अयोध्या में राम मंदिर शिखर पर धर्म-ध्वजा फहराने की तैयारियां पूरी
उन्होंने बताया कि बाकी लोगों के मौजूदा ठिकानों का पता नहीं चल सका। ऐसे लोगों की खोज के लिए अब दूसरा चरण चलाया जाएगा, जिसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाई जाएगी।ये कार्रवाई उस समय तेज हुई जब गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने हाल ही में तीन लोगों को आतंकी हमले की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को विस्फोट की घटना भी हुई।Gujarat Police Gujarat Police
Read also- दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में, कई केंद्रों पर AIQ पर 380 से ज्यादा किया गया दर्ज
डीजीपी ने बताया कि एटीएस ने जिन लोगों को पकड़ा था, उनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ था।उन्होंने कहा कि इन घटनाओं को देखते हुए सभी पुलिस थानों को निर्देश दिए गए कि वे पुराने मामलों में शामिल लोगों की सूची को अपडेट करें और उनकी वर्तमान गतिविधियों की जांच करें।उन्होंने कहा कि अब स्थानीय पुलिस 11,880 लोगों से पूछताछ कर चुकी है और उनके बारे में विस्तृत डोजियर तैयार करने की प्रक्रिया जारी है। कई लोग राज्य से बाहर रह रहे हैं।
