Haryana Voting Updates: पेरिस ओलंपिक की डबल पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर ने शनिवार को परिवार के साथ हरियाणा के झज्जर जिले में अपने पैतृक गोरिया गांव में वोट डाला।मनु भाकर ने कहा, “युवा होने के नाते, मुझे लगता है कि अपना लीडर चुनना हमारा फर्ज है। ये बहुत छोटी बात हो सकती है लेकिन ऐसी छोटी-छोटी चीजें आखिर में बड़ा बदलाव लाती हैं।
Read also-Haryana Assembly Elections: HLP उम्मीदवार गोपाल गोयल कांडा ने सिरसा में डाला वोट
मैंने अपना फर्ज पूरा किया है और आप सब भी जाए और मताधिकार का इस्तेमाल करें।”उनका मानना है कि अगर लोगों को ये एहसास हो जाए कि वोट डालना उनका फर्ज है तो शत-प्रतिशत वोटिंग का मकसद पूरा हो जाएगा।मनु के साथ मां सुवेधा,पिता रामकिशन और भाई भी थे।
Read also-Haryana Election: कांग्रेस नेता बजरंग पुनिया ने भरी जीत की हुंकार, हरियाणा चुनाव पर दिया बड़ा बयान
हरियाणा विधानसभा चुनाव में शनिवार को शाम पांच बजे तक 61 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई।सत्तारूढ़ बीजेपी तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश में है, जबकि कांग्रेस एक दशक बाद वापसी की कोशिश में है।अधिकारियों ने बताया कि एकाध घटना को छोड़कर वोटिंग सही से चल रही है।चुनाव मैदान में उतरे टॉप लीडरों में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, बीजेपी के अनिल विज और ओपी धनखड़, कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा और विनेश फोगट, आईएनएलडी के अभय सिंह चौटाला और जेजेपी के दुष्यंत चौटाला शामिल हैं।
चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, आईएनएलडी-बीएसपी और जेजेपी-आजाद समाज पार्टी गठबंधन और आम आदमी पार्टी प्रमुख पार्टियां हैं।कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 101 महिलाएं और 464 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं।वोटिंग शाम छह बजे खत्म होगी और काउंटिंग आठ अक्टूबर को होगी।कई जिलों में वोटिंग की स्पीड तेज रही, लेकिन पंचकूला और गुरुग्राम जिलों में वोटिंग की स्पीड कम रही।2019 के विधानसभा चुनाव में करीब 68 फीसदी वोटिंग हुई थी।