Gujarat Rejuvenation: गुजरात के नगर सेवा सदनों के कायाकल्प में सुविधाएं होंगी तीन गुनी, सेवाएं और भी सशक्त

Gujarat Rejuvenation

Gujarat Rejuvenation: कलोल नगरपालिका की पुरानी इमारत अब आधुनिक भवन में बदल गई है। यहां आने वाले लोगों को पहले की तुलना में तेज़ और बेहतर सेवाएं मिल रही हैं। कुछ ऐसा ही विसनगर नगरपालिका में देखने को मिल रहा है।

सारा सिस्टम आधुनिक हो चुका है। जो ऑनलाइन व्यवस्था के साथ नागरिकों के लिए बैठने से लेकर तमाम तरह की सुविधाओं से लैस है। Gujarat Rejuvenation

Read Also: Sitare Zameen Par: हर घर और हर जेब में होगी मेरी सिनेमा श्रृंखला- आमिर खान

दरअसल, स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत नगरपालिकाओं को मिलने वाली वित्तीय सहायता तीन गुना बढ़ा दी गई है। जिसके तहत A श्रेणी की नगरपालिकाओं के लिए सहायता राशि ₹2 करोड़ से बढ़कर 6 करोड़ रुपये, B श्रेणी के लिए पांच करोड़, Kश्रेणी के लिए 4 करोड़ और D श्रेणी के लिए 3 करोड़ किया गया है।

साथ ही नई इमारतें उन्हीं नगरपालिकाओं को मिलेंगी, जिनके पास भवन नहीं है या 30 साल पुराना है। दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए लिफ्ट की सुविधा होगी। इसके अलावा इन केंद्रों में सोलर प्लांट और वर्षा जल संचयन जैसी सुविधाएं भी जोड़ी जा रही हैं। Gujarat Rejuvenation

Read Also: India GDP: उच्च अमेरिकी शुल्क से भारत की GDP वृद्धि में आ सकती है 0.30 प्रतिशत की गिरावट- बार्कलेज

केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से जो वित्तीय सहायता मिल रही है, उससे नगरपालिका शहर में वॉटर सप्लाई, ड्रेनेज और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को प्राथमिकता दे रहे हैं।

इन सुधारों का उद्देश्य नागरिक बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण, हरित पहलों को समर्थन और गुजरात के शहरी निवासियों के लिए सेवाओं में सुधार करना है, और नगर सेवा सदनों का विकास, इसका जीवंत उदाहरण हैं। Gujarat Rejuvenation

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *